Advertisment

Bareilly violence : मौलाना तौकीर रजा के जेल जाने के बाद शहर में तनावपूर्ण शांति, हिंसा में 180 नामजद, 2500 अज्ञात पर FIR

इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां समेत उनके आठ समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद अदालत ने सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

author-image
Deepak Yadav
Bareilly violence

मौलाना तौकीर रजा के जेल जाने के बाद शहर में तनावपूर्ण शांति Photograph: (Google)

बरेली, वाईबीएन संवाददाता। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां समेत उनके आठ समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद अदालत ने सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मौलाना के जेल जाने के बाद बरेली में तनावपूर्ण शांति है। बीते 30 घंटे से कहीं भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। बरेली जिला प्रशासन ने एतिहात के तौर पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी हैं। अधिकारी लगातार सड़कों पर गश्त कर रहे हैं। डीएआईजी अजय कुमार साहनी, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारिख समेत थानों के इंस्पेक्टर ने सड़कों पर निकालकर शांति बनाए रखने की अपील की।

पथराव और फायरिंग 22 से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद आई लव मोहम्मद के सम​र्थन में मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर मुस्लिम समुदाय की भारी भीड़ जुटने लगी थी। पुलिस ने जब भीड़ को रोकने की कोशिश की तो उपद्रवियों ने पथराव और फायिरंग कर दी। जिसमें 22 से ज्यादा पुलिस कर्मी घालय हुए थे। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आसू गैस के गोले दागे थे। 

आईएमसी प्रवक्ता ने इंस्पेक्टर को दी थी धमकी

इससे पहले 19 सितंबर को मौलाना तौकीर ने सार्वजनिक तौर पर ऐलान किया था कि वह 26 सितंबर को इस्लामियां इंटर कॉलेज मैदान में विरोध प्रदर्शन करेंगे और कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे। मगर विरोध प्रदर्शन के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी। 21 सितंबर को आईएमसी प्रवक्ता डॉ नफीस ने किला थाने के पुलिस इंस्पेक्टर के हाथ काटने की धमकी दी थीं। उनकी धमकी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दरअसल, इंस्पेक्टर ने बाजार से आई लव मोहम्मद के पोस्टर हटवाए थे, ​इसलिए आईएमसी के पदाधिकारी नाराज थे। इसके बाद शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया था। 

मौलाना समेत आठ को भेजा जेल

शुक्रवार को पुलिस के लाठीचार्ज और भगदड़ के बाद प्रशासन ने मौलाना तौकीर को उनके कुछ समर्थकों के साथ घर में नजरबंद कर दिया था। जब मौलाना के घर के आसपास मुस्लिम समुदाय की भीड़ जमा होने लगी तो रजा को पुलिस उनके घर से पीलीभीत बाईपाास रोड स्थित एक बारातघर में ले गई। जहां उनसे रातभर पूछताछ चलती रही। शनिवार दोपहर दो बजे डीआईजी और एससएपी समेत समस्त प्रशासन ने मौलाना की गिरफ्तारी की घोषणा करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने शहर में अशांति फैलाने के आरोप में मौलाना तौकीर रजा समेत उनके आठ समर्थकों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Advertisment

180 नामजद, 2500 अज्ञात पर एफआईआर

जुमे की नमाज के बाद शहर में अशांति फैलाने वाले उपद्रवियों पर पुलिस-प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस मामले में शहर के थाना कोतवाली, किला, बरादरी और प्रेमनगर थाने में अलग-अलग 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं। एफआईआर में 180 नामजद और 2500 से ज्यादा अज्ञात उपद्रवी शामिल हैं। पुलिस ने बड़ी संख्या में उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। इन सभी से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़े- Bareilly violence : मौलाना तौकीर रजा समेत आठ को भेजा जेल, 10 पर एफआईआर दर्ज

यह भी पढ़ें- 'आई लव मोहम्मद' विवाद पर अबू आजमी बोले, योगी आदित्यनाथ पुलिस को दी छूट को वापस लें

Advertisment

यह भी पढ़ें-  UP Politics : सीएम योगी बोले, कुछ लोगों को शांति पसंद नहीं आती, इनकी गर्मी शांत करने के लिए डेंटिंग-पेंटिंग जरूरी

I Love Mohammad controversy | Tauqeer Raza News | Tauqeer Raza Arrest | Bareilly violence | I Love Muhammad

Tauqeer Raza Arrest Tauqeer Raza News I Love Muhammad I Love Mohammad controversy
Advertisment
Advertisment