Advertisment

बीबीएयू के 15 प्रोफेसर दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों में शामिल, कुलपति ने की शोध अनुदान की घोषणा

राष्ट्रीय स्तर पर बीबीएयू को 18 सितंबर को क्लैरिवेट इंडियन रिसर्च एक्सीलेंस–साइटेशन अवार्ड 2025 (केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रेणी) से सम्मानित किया गया था। यह सम्मान उन संस्थानों को प्रदान किया जाता है, जिनका शोध और संदर्भ प्रदर्शन असाधारण होता है।

author-image
Deepak Yadav
BBAU

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) ने वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। उत्कृष्ट शोध योगदान के लिए बीबीएयू के 15 संकाय सदस्य विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत विज्ञानियों की प्रतिष्ठित सूची में शामिल हुए हैं। यह सूची स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफोर्निया और एल्सेवियर द्वारा जारी की गई है।

इंडियन रिसर्च साइटेशन अवार्ड से सम्मानित 

राष्ट्रीय स्तर पर बीबीएयू को 18 सितंबर को क्लैरिवेट इंडियन रिसर्च एक्सीलेंस–साइटेशन अवार्ड 2025 (केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रेणी) से सम्मानित किया गया था। यह सम्मान उन संस्थानों को प्रदान किया जाता है, जिनका शोध और संदर्भ प्रदर्शन असाधारण होता है। इस उपलब्धि ने बीबीएयू को भारत के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालयों की श्रेणी में स्थापित किया है।

शोध अनुदान देने की घोषणा

नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कुलपति प्रो. आरके मित्तल ने समाजोपयोगी शोध परियोजनाओं के लिए आंतरिक शोध अनुदान देने की घोषणा की है। जिससे अध्यापक और विद्यार्थी आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश और आत्मनिर्भर भारत के मिशन में योगदान कर सकें। इस योजना के दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं। जल्द ही अधिसूचित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त शोधार्थियों को फेलोशिप प्राप्त करने में सुविधा देने के लिए एक विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की गई है।     

यह भी पढ़ें- चेक मीटर से रीडिंग मिलाने पर उड़े उपभोक्ता के होश, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 377 यूनिट ज्यादा निकली

Advertisment

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : बेटियों ने रैलियों-नुक्कड़ नाटकों से दिया शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण का संदेश

यह भी पढ़ें- निजीकरण से बिजली विभाग में बिगड़ रहा माहौल, कर्मियों को 78 दिन का बोनस देने की उठी मांग

BBAU
Advertisment
Advertisment