/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/bbau-lucknow-2025-07-12-16-07-47.jpg)
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू हो रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। मुख्य परिसर में 33 विषयों में कुल 401 सीटें और अमेठी स्थित सेटेलाइट परिसर में 7 विषयों में 32 सीटें उपलब्ध हैं। इस तरह कुल 433 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा।
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रोफेसर अमित कुमार सिंह ने बताया कि सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को पांच सौ आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए यह तीन सौ निर्धारित किया गया है। आवेदन 14 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक किए जा सकेंगे। इसके बाद विलंब शुल्क एक हजार के साथ सात अगस्त तक आवेदन की सुविधा दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी https://bbauadm.samarth.edu.in वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
यूजीसी नेट आधारित होगा चयन
प्रो. सिंह ने बताया कि इस बार पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया यूजीसी-नेट, यूजीसी-सीएसआईआर नेट की तीन श्रेणियों के तहत की जाएगी। मेरिट लिस्ट तैयार करने में नेट अंकों को 70 प्रतिशत और साक्षात्कार को 30 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। अभ्यर्थी प्रवेश से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जारी टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Crime News : छांगुर बाबा को लेकर बलरामपुर पहुंची एटीएस