Advertisment

BBAU में पीएचडी में नामांकन प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू, 433 सीटों पर होगा दाखिला

बीबीएयू मुख्य परिसर में 33 विषयों में 401 सीटें और अमेठी परिसर में 7 विषयों में 32 सीटें मिलाकर कुल 433 सीटों पर दाखिला होगा। इस बार प्रवेश प्रक्रिया यूजीसी नेट और सीएसआईआर नेट आधारित होगी।

author-image
Abhishek Mishra
BBAU LUCKNOW

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई से शुरू हो रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। मुख्य परिसर में 33 विषयों में कुल 401 सीटें और अमेठी स्थित सेटेलाइट परिसर में 7 विषयों में 32 सीटें उपलब्ध हैं। इस तरह कुल 433 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा।

Advertisment

इतना देना होगा आवेदन शुल्क 

एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रोफेसर अमित कुमार सिंह ने बताया कि सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को पांच सौ आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए यह तीन सौ निर्धारित किया गया है। आवेदन 14 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक किए जा सकेंगे। इसके बाद विलंब शुल्क एक हजार के साथ सात अगस्त तक आवेदन की सुविधा दी जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी https://bbauadm.samarth.edu.in वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

यूजीसी नेट आधारित होगा चयन

Advertisment

प्रो. सिंह ने बताया कि इस बार पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया यूजीसी-नेट, यूजीसी-सीएसआईआर नेट की तीन श्रेणियों के तहत की जाएगी। मेरिट लिस्ट तैयार करने में नेट अंकों को 70 प्रतिशत और साक्षात्कार को 30 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। अभ्यर्थी प्रवेश से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय द्वारा जारी टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : Crime News: फर्जी प्लॉट घोटाले का पर्दाफाश, विभूतिखण्ड पुलिस ने वांछित संदीप वर्मा को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़े : Crime News : मेटा के अलर्ट से बची युवक की जान, महज 10 मिनट में शाहगंज पुलिस ने पहुंचकर रोका आत्मघाती कदम

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News : छांगुर बाबा को लेकर बलरामपुर पहुंची एटीएस

Advertisment
Advertisment