/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/police-station-vibhuti-khand-2025-07-12-07-56-23.jpg)
संदीप वर्मा गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के विभूतिखण्ड थाना पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी संदीप वर्मा, एवियान्स डेवलपर्स एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का डायरेक्टर है, जिसने अपने साथियों संग मिलकर लोगों से प्लॉट देने के नाम पर भारी रकम हड़प ली।
पूरा मामला ऐसे हुआ उजागर
5 जुलाई को राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार उपाध्याय ने थाना विभूतिखण्ड में शिकायत दी थी कि संजय कुमार वर्मा नामक व्यक्ति ने जमीन दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपये ठग लिए। पैसा वापस मांगने पर उन्हें गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान कंपनी के दूसरे डायरेक्टर संदीप वर्मा का नाम भी प्रकाश में आया।
इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जुटाई जा रही जानकारी
पुलिस ने संदीप वर्मा पुत्र जगनारायण वर्मा, निवासी ग्राम पटना सैदखानपुर, थाना कूरेभार, जनपद सुल्तानपुर (उम्र 32 वर्ष) को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी उ.नि. आसित कुमार यादव, उ.नि. राजेश कुमार यादव व कांस्टेबल दुर्गेश सिंह की टीम ने की। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।आरोपियों ने प्लॉट की रजिस्ट्री दिखाकर आम नागरिकों से ठगी की और प्राप्त पैसों से अपने निजी शौक पूरे किए। पुलिस अन्य जनपदों से आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News : छांगुर बाबा को लेकर बलरामपुर पहुंची एटीएस