/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/drug-smuggling-2025-08-21-22-30-51.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । एएनटीएफ थाना बाराबंकी की टीम ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 90 किलो 70 ग्राम अवैध गांजा जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है, एक बुलेट मोटरसाइकिल, 4 एंड्रायड मोबाइल फोन और एक एटीएम कार्ड बरामद किया गया।
तीन अभियुक्त जौनपुर जिले रहने वाले
एएनटीएफ की इस कार्रवाई को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, एडीजी कानून-व्यवस्था, एडीजी अपराध और आईजी एएनटीएफ के मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम राहुल सिंह (36 वर्ष), निवासी ग्राम मेढ़ा, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर, शनि सिंह (38 वर्ष), निवासी ग्राम कपूरपुर, थाना तेजी बाजार, जनपद जौनपुर, सत्यप्रकाश सिंह उर्फ डब्लू (38 वर्ष), निवासी ग्राम खैरपारा, थाना तेजी बाजार, जनपद जौनपुर है।
शौक को पूरा करने के लिए करते हैं गांजा की तस्करी
इन अभियुक्तों को विद्यावती मैरिज लॉन के सामने, NH-731 वाराणसी-लखनऊ मार्ग, थाना बदलापुर जनपद जौनपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे तीनों पार्टनर हैं और मिलकर अवैध गांजे का धंधा करते हैं। वे सस्ते दाम पर गांजा खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं और उससे होने वाले मुनाफे को आपस में बांटकर शौक पूरे करते हैं। अभियुक्तों के खिलाफ थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: UP News : यूपी में 6.04 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 3.93 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध
यह भी पढ़ें: Crime News: बलात्कार और धमकी के आरोपी को शामली से हुसैनगंज पुलिस ने दबोचा