Advertisment

Crime News: फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, एटीएस ने आठ आरोपी दबोचे

उत्तर प्रदेश एटीएस ने फर्जी आधार कार्ड और भारतीय दस्तावेज बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सरगना सहित 8 आरोपियों को आज़मगढ़, मऊ, गोरखपुर, गाजियाबाद और औरैया से गिरफ्तार किया गया।

author-image
Shishir Patel
Photo

एटीएम ने आठ आरोपी दबोचे।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश एटीएस ने फर्जी भारतीय दस्तावेज और आधार कार्ड बनाने वाले एक बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का पदार्फाश किया है। इस गिरोह का सरगना समेत आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल तरीके से रोहिंग्या, बांग्लादेशी व अन्य विदेशी नागरिकों के लिए फर्जी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र व शपथ पत्र तैयार करता था।

इनके द्वारा तैयार किया जा रहा था कूटरचित भारतीय दस्तावेज

 एटीएस को पिछले कई महीनों से सूचना मिल रही थी कि आजमगढ़, गोरखपुर, सहारनपुर, मऊ, औरैया, पश्चिम बंगाल के मुशीर्दाबाद व कोलकाता, बिहार के लखीसराय व कटिहार और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में जन सेवा केंद्र संचालक वीपीएन और रिमोट सिस्टम के जरिए अवैध आधार कार्ड तैयार कर रहे हैं। इन फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल विदेशी घुसपैठिए पासपोर्ट बनवाने और सरकारी योजनाओं का अनुचित लाभ उठाने में कर रहे थे। जांच में सामने आया कि यह गिरोह दलालों के माध्यम से संपर्क कर अपात्र व्यक्तियों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करता और उन्हें आधार कार्ड में शामिल करवा देता था। इसके एवज में विदेशी नागरिकों से मोटी रकम ली जाती थी। इस मामले में एटीएस ने 19 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर छापेमारी की। 

भारी मात्रा में फर्जी आधार और इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद 

अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, फिंगर स्कैनर, बड़ी संख्या में फर्जी आधार कार्ड और अन्य भारतीय दस्तावेज बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोहम्मद नसीम (आजमगढ़), मोहम्मद शाकिब (आजमगढ़), हिमांशु राय (मऊ), सलमान अंसारी (गाजियाबाद), गौरव कुमार गौतम (औरैया), राजीव तिवारी (गोरखपुर), विशाल कुमार (आजमगढ़), मृत्युंजय गुप्ता (मऊ) है। एटीएस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से कोर्ट से पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी, ताकि गिरोह से जुड़े और लोगों का खुलासा किया जा सके। इनके कब्जे से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, फिंगर स्कैनर, लैपटॉप, मोबाइल फोन और फर्जी दस्तावेज बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: Crime News: बलात्कार और धमकी के आरोपी को शामली से हुसैनगंज पुलिस ने दबोचा

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: अलीगंज पुलिस की नाक तले चल रहा अवैध हुक्का बार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: UP News : यूपी में 6.04 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 3.93 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment