/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/eow-2025-08-01-17-03-48.jpg)
करोड़ों रुपए गबन करने वाला गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश के आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) ने बांदा जनपद में किसानों के लिए चलाई गई सरकारी योजनाओं के करोड़ों रुपये गबन करने के मुख्य आरोपी और इलाहाबाद बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक संदीप कुमार नायक को भुवनेश्वर (उड़ीसा) से गिरफ्तार कर लिया है।
2.5 करोड़ की रकम फर्जी खातों में ट्रांसफर कर निकाली गई थी नकद
यह घोटाला वर्ष 2015 से 2017 के बीच बांदा जिले के जसपुरा स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा में हुआ था, जहां तत्कालीन शाखा प्रबंधक संदीप नायक ने अन्य बैंककर्मियों के साथ मिलकर सरकारी योजनाओं के तहत किसानों को मिलने वाली अनुदान राशि लगभग 2.5 करोड़ रुपये को फर्जी बाउचर्स और एडवाइज़ के जरिए कई फर्जी खातों में ट्रांसफर कर दिया। बाद में इन खातों से नकद निकासी कर धन का दुरुपयोग किया गया।
2018 में दर्ज हुआ था मुकदमा, 6 बैंक कर्मियों समेत 8 आरोपी
इस मामले में 30 जनवरी 2018 को थाना जसपुरा में एफआईआर संख्या 08/2018 धारा 409, 419, 420 के तहत संदीप नायक समेत आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रारंभिक जांच के बाद मामले की विवेचना 24 अक्टूबर 2018 को शासन के आदेश पर EOW को सौंप दी गई। जांच के दौरान आठों अभियुक्त दोषी पाए गए, जिनमें 6 बैंक कर्मी और 2 निजी व्यक्ति शामिल हैं। इनमें से 6 अभियुक्तों के विरुद्ध पहले ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।
2018 में बर्खास्त किया गया था संदीप नायक
गिरफ्तारी से बचता चला आ रहा मुख्य आरोपी संदीप कुमार नायक, मामले के प्रकाश में आने के बाद वर्ष 2018 में ही बैंक सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। उसे अब 31 जुलाई 2025 को उड़ीसा के भुवनेश्वर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
EOW का शिकंजा अभियान जारी, एक आरोपी अब भी फरार
पुलिस महानिदेशक, EOW लखनऊ के निर्देशन में चलाए जा रहे "शिकंजा" अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई है। अब इस प्रकरण में सिर्फ एक आरोपी की गिरफ्तारी शेष रह गई है, जिसकी तलाश में प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें: Crime News: शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 दोपहिया वाहन बरामद , तीन गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: एटीएम कार्ड बदलकर खाते साफ करने वाला जालसाज चढ़ा पुलिस के हत्थे