/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/lucknow-vehicle-theft-2025-08-01-15-56-39.jpg)
बाइक चोरी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ कमिश्नरेट के थाना कृष्णानगर पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 10 चोरी की दोपहिया गाड़ियां बरामद की हैं, जिनमें 9 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी शामिल है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरों के एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।
कई बाइक चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तें का नाम आरिफ पुत्र वसीम अहमद निवासी बालागंज, थाना पारा (लखनऊ), ट्रक चालकख्,ख् आसू उर्फ इमरान रस्तोगी पुत्र समीम रस्तोगी निवासी रकाबगंज, थाना बाजारखाला, रंगाई-पुताई का कार्य करता है, सलमान पुत्र सत्तार निवासी नवजीवन विहार कॉलोनी, थाना बाजारखाला है, ये कबाड़ फेरीवाला का काम करता है। थाना कृष्णानगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों अभियुक्तों को संदिग्ध हालात में हिरासत में लेकर पूछताछ की। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो तीनों ने वाहन चोरी की कई घटनाओं को कबूल कर लिया और चोरी की गई बाइकों के बारे में जानकारी दी।
अभियुक्तों के कब्जे से यह बाइक हुई बरामद
पुलिस टीम ने अभियुक्तों की निशानदेही पर शहर के विभिन्न स्थानों से हीरो स्प्लेंडर (5 बाइक), बजाज पल्सर (1 बाइक), टीवीएस अपाचे (1 बाइक), हीरो ग्लैमर (1 बाइक), होंडा लिवो (1 बाइक), होंडा एक्टिवा स्कूटी (1) बरामद किया गया है। बरामद वाहनों के सम्बन्ध में लखनऊ के कई थानों जैसे नाका हिण्डोला, सरोजनीनगर, वजीरगंज व कृष्णानगर में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। सभी वाहनों को जब्त कर उनके केस से लिंक किया जा रहा है।
चोरी के वाहनों पर कूटरचित नंबर प्लेट लगाकर देते थे बेच
अभियुक्तों द्वारा सार्वजनिक सूनसान स्थानों पर खड़े पहिया वाहनो को चिन्हित कर उन्हे चोरी कर पार्टस् में या सस्ते दाम पर लोगों को बेच देते थे । ये पुलिस से बचने के लिए वाहनों से उनकी वास्तविक नम्बर प्लेट हटाकर कूटरचित नम्बर प्लेट लगा देते थे।पूछताछ में पता चला कि ये लोग मिलकर बाइक चुराते हैं तथा इन्हें बेचकर मिले पैसों से अपना जीवन यापन करते हैं ।
यह भी पढ़े : Crime News: एटीएम कार्ड बदलकर खाते साफ करने वाला जालसाज चढ़ा पुलिस के हत्थे