Advertisment

Crime News: एटीएम कार्ड बदलकर खाते साफ करने वाला जालसाज चढ़ा पुलिस के हत्थे

मानकनगर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर और मशीन में प्लास्टिक चिपकाकर ठगी करने वाले शातिर अपराधी रंजीत यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से नकद, उपकरण, फर्जी एटीएम कार्ड और बाइक बरामद हुई है। वह कई जिलों में धोखाधड़ी की घटनाओं में शामिल रहा है।

author-image
Shishir Patel
Lucknow cyber crime

मानकनगर पुलिस ने पकड़ा आरोपी

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में एटीएम मशीन में कार्ड फंसाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर अपराधी को मानकनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रंजीत यादव उर्फ सुधीर अब तक कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसके पास से ठगी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, नकदी, फर्जी एटीएम कार्ड और बाइक बरामद हुई है।

एक लाख रुपये खाते से निकाले जाने की श्रीराम ने दर्ज कराई थी शिकायत 

31 जुलाई को भोलाखेड़ा मानसनगर निवासी श्रीराम त्रिपाठी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि एटीएम से पैसे निकालते समय उनका कार्ड मशीन में फंस गया। उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए। इस शिकायत पर थाना मानकनगर में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर सिंह को सौंपी गई।

इस तरह से पकड़ में आया अरोपी 

जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना पर रंजीत यादव को मानकनगर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से 10 प्लास्टिक की पट्टियां, 2 कटर, 6 फेवी क्विक, 5 एटीएम कार्ड, 2 पेचकस, एक कीपैड मोबाइल और 6,500 रुपये नकद बरामद हुए। वारदात में इस्तेमाल की गई बिना कागजात की बाइक (UP32PP2703) भी जब्त कर ली गई है।

पकड़े गए अभियुक्तों के अपराध करने का तरीका 

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों बब्लू और दिनेश के साथ एटीएम के आसपास घूमता था। मशीन के कार्ड स्लॉट में फेवी क्विक लगाकर कार्ड फंसा दिया जाता था। जब पीड़ित कार्ड निकालने की कोशिश करता, तो आरोपी उसका पिन देख लेता और फर्जी कार्ड से बदलकर बाद में रुपये निकाल लेता। इसके अलावा, नोट निकलने वाले स्लॉट में सफेद प्लास्टिक की प्लेट चिपकाकर रुपये अटका दिए जाते थे। फिर आरोपी लोगों को बहला-फुसलाकर वहां से चलता कर देता और पैसे निकाल लेता था।रंजीत यादव के खिलाफ विभिन्न जिलों के कई थानों में धोखाधड़ी और साइबर अपराध से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं। ठगी करने के बाद ये गिरोह स्थान बदल लेता था जिससे इन्हें पकड़ पाना चुनौती बन जाता था।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: नवीन की हत्या में पुलिस की घोर लापरवाही से छिन गया परिजनों का अंतिम विदाई का हक, जानिये कैसे

यह भी पढ़ें: Crime News: बाबू की संदिग्ध मौत को लेकर परिजनों ने खड़ा किया सवाल, बोले- ये आत्महत्या नहीं, सुनियोजित हत्या है

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: सीआईडी एएसपी की पत्नी के मौत मामले में सामने आया भावनात्मक रूप से झकझोर देने वाला वीडियो

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment