Advertisment

Crime News: उत्तराखंड की यूनिवर्सिटी में लखनऊ की छात्रा की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

उत्तराखंड के भीमताल स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में लखनऊ निवासी बीसीए छात्रा वासवी तोमर की हॉस्टल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसे आत्महत्या बताया है, जबकि परिजनों का आरोप है कि रैगिंग का विरोध करने पर उसकी हत्या की गई।

author-image
Shishir Patel
student death

छात्रा की फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली लखनऊ निवासी 18 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसे आत्महत्या बताया है, लेकिन परिवारजन इसे साजिशन हत्या करार दे रहे हैं। मां बीनू सिंह का कहना है मेरी एक ही बेटी थी, अब वह भी नहीं रही। अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो कोई माता-पिता अपनी बेटियों को बाहर कैसे पढ़ने भेजेगा? हमें बस न्याय चाहिए।

हास्टल में छात्रा फंदे पर लटकी मिली

बीसीए सेकेंड ईयर की छात्रा वासवी तोमर, बुधवार शाम अपने हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटकी मिली। आनन-फानन में छात्रा को भवाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही लखनऊ स्थित उसके परिजन उत्तराखंड पहुंच गए।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, कहा-रैगिंग का विरोध बना मौत की वजह?

वासवी के पिता रामकृष्ण तोमर, मां बीनू सिंह और अन्य परिजनों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि वासवी आत्महत्या नहीं कर सकती। मां ने रोते हुए कहा मेरी बेटी बहादुर थी, वह कभी हार नहीं मानती थी। किसी और छात्रा की मदद करने की वजह से उस पर हमले की साजिश रची गई।परिजनों के मुताबिक, वासवी यूनिवर्सिटी में चल रही रैगिंग के खिलाफ आवाज उठा रही थी। उन्होंने दावा किया कि वासवी को जानबूझकर टारगेट किया गया और उसे हॉस्टल में मार दिया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी परिजन उठा रहे सवाल

भाई आयुष सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटे जाने के निशान हैं, जो आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या की ओर इशारा करते हैं। वहीं, चाचा अनुज सिंह का कहना है कि यूनिवर्सिटी सुसाइड नोट होने की बात कह रही है, लेकिन अब तक न परिजनों को नोट दिखाया गया है, न ही प्रशासन ने किसी छात्रा से खुलकर बात करने दी है।परिजनों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। हॉस्टल की छात्राओं को चुप रहने और परिजनों से बात न करने की हिदायत दी गई है।

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: एटीएम कार्ड बदलकर खाते साफ करने वाला जालसाज चढ़ा पुलिस के हत्थे

यह भी पढ़ें: Crime News: नवीन की हत्या में पुलिस की घोर लापरवाही से छिन गया परिजनों का अंतिम विदाई का हक, जानिये कैसे

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: बाबू की संदिग्ध मौत को लेकर परिजनों ने खड़ा किया सवाल, बोले- ये आत्महत्या नहीं, सुनियोजित हत्या है

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: सीआईडी एएसपी की पत्नी के मौत मामले में सामने आया भावनात्मक रूप से झकझोर देने वाला वीडियो

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment