Advertisment

Crime News: आबकारी व कृष्णानगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 शराब तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ के कृष्णानगर थाना और आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 4 शराब तस्कर गिरफ्तार हुए। उनके पास से भारी मात्रा में अवैध व अपमिश्रित शराब और स्कूटी बरामद की गई। अभियुक्त मिलावटी शराब महंगी ब्रांड की बोतलों में भरकर रात में बेचते थे।

author-image
Shishir Patel
Krishna Nagar Police

आबकारी व कृष्णानगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में थाना कृष्णानगर पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध व अपमिश्रित शराब की तस्करी करने वाले चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब, खाली बोतलें और तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद की गई।कन्हैयाकुंज कॉम्प्लेक्स से मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई, जहां से चारों अभियुक्तों को पकड़ा गया। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही दो और वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है।

ऑर्डर मिलने पर स्कूटी से घर तक भी सप्लाई करते थे

अभियुक्तगण खाली शराब की बोतलें इकट्ठा करते थे और उनमें सस्ती व मिलावटी शराब भरकर उसे महंगी ब्रांड की तरह पैक करते थे। रात में शराब की दुकानों के बंद होने के बाद यह शराब राहगीरों व जान-पहचान वालों को बेचते थे। ऑर्डर मिलने पर स्कूटी से घर तक भी सप्लाई करते थे।

अवैध व अपमिश्रित शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम प्रशांत जायसवाल, पुत्र शिव प्रसाद जायसवाल, निवासी ग्राम कादिरपुर थाना आसीवन, उन्नाव (23 वर्ष), विकास जायसवाल, पुत्र रमाकांत जायसवाल, निवासी 337/24 तेलियाकोट थाना घंटाघर, रायबरेली (30 वर्ष), विकास जायसवाल, पुत्र राजेश जायसवाल, निवासी सोथी थाना महराजगंज, रायबरेली (32 वर्ष), शशांक निगम, पुत्र राजकुमार निगम, निवासी ग्राम गंडी संजरखां थाना मलिहाबाद, लखनऊ (30 वर्ष) है। पुलिस और आबकारी विभाग का कहना है कि अवैध व अपमिश्रित शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : Crime News : ईओडब्ल्यू ने पकड़ा 1.28 करोड़ की सब्सिडी गबन का आरोपी

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी ने दरोगा को कुचलने की कोशिश, भाजपा झंडे वाली SUV जब्त

यह भी पढ़ें: Crime News : बंद घर से दो सगे भाइयों के शव मिलने से सनसनी, अंदर भरा मिला कूड़ा और दुर्गंध, कुत्ते भी बंद मिले

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment