/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/police-2025-08-27-18-23-18.jpg)
घोटाले का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडल्यू) उत्तर प्रदेश ने उर्वरक सब्सिडी घोटाले के एक अहम अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मनमोहन कुमार भर्तिया है, जो फर्म पीताम्बर ट्रेडर्स, मुजफ्फरनगर का व्यवस्थापक व आपूर्तिकर्ता रहा है।
1 करोड़ 28 लाख की धनराशि गबन कर ली थी
जानकारी के मुताबिक, बहराइच की फर्म अवध फर्टिलाइजर्स प्रा. लि. ने वर्ष 1998 से 2000 के बीच रॉक फास्फेट और सिंगल सुपर फास्फेट की खरीद-फरोख्त में फजीर्वाड़ा किया था। फर्म के निदेशकों व कर्मचारियों ने विक्रेता कंपनियों से मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उर्वरक उत्पादन हेतु दी जाने वाली सब्सिडी की लगभग 1 करोड़ 28 लाख रुपये की धनराशि गबन कर ली थी।
इस प्रकरण में कुल 11 अभियुक्तों को पाया गया दोषी
इस मामले में 22 मार्च 2006 को थाना मोतीपुर, जनपद बहराइच में मुकदमा दर्ज हुआ था। बाद में इसकी विवेचना शासनादेश पर ईओडब्ल्यू को सौंपी गई। जांच में कुल 11 अभियुक्तों को दोषी पाया गया, जिनमें से 2 की मृत्यु हो चुकी है और 5 के खिलाफ आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल किया जा चुका है।
तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी
ईओडब्ल्यू महानिदेशक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान शिकंजा के तहत मंगलवार को टीम ने मनमोहन भर्तिया को मुजफ्फरनगर से दबोच लिया। फिलहाल शेष 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें: गणेशोत्सव पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन आज से लागू,जानिए कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद