/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/police-2025-08-27-15-57-07.jpg)
आरोपी की गाड़ी सीज।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के जानकीपुरम इलाके में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए मंगलवार शाम हड़कंप मचा दिया। आरोप है कि जब दरोगा राम गोपाल यादव ने आरोपी की एसयूवी को रोकने का प्रयास किया तो उसने दरोगा को रौंदने की कोशिश की। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गए और करीब एक किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया गया।
आरोपी ने प्रधानाचार्य पर गाड़ी चढ़ाने का किया था प्रयास
सूत्रों के अनुसार, स्कूल की प्रधानाचार्य के अनुसार कि बीते कई दिनों से बिना नंबर प्लेट की एक एसयूवी स्कूल छुट्टी के समय आती थी और उसमें सवार युवक छात्राओं से छेड़छाड़ व पीछा करता था। 23 अगस्त को भी आरोपी गाड़ी लेकर स्कूल गेट पर पहुंचा और स्टाफ से भी भिड़ गया। उस दौरान उसने प्रधानाचार्य की गाड़ी में टक्कर मारते हुए उन पर चढ़ाने की कोशिश की। मामले की शिकायत गुडंबा थाने में करने पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
थाने से लाकर आरोपी को छोड़ा, कार किया सीज
मंगलवार को टेढ़ी पुलिया चौराहे पर आरोपी दोबारा दिखा, तभी दरोगा राम गोपाल ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया। युवक ने उन्हें कुचलने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने पीछा कर शनि मंदिर के पास उसे पकड़ लिया। बताया गया कि गाड़ी पर भाजपा का झंडा, विधायक का स्टिकर और बीकन लाइट लगी थी।पकड़े जाने पर आरोपी ने खुद को पूर्व सांसद का रिश्तेदार बताया। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आरोपी गाड़ी के कागजात पेश नहीं कर सका, इसलिए वाहन को सीज कर दिया गया है। हालांकि पुलिस द्वारा आरोपी को थाने से छोड़ने पर सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: गणेशोत्सव पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन आज से लागू,जानिए कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद
यह भी पढ़ें: यूपी में चार आईपीएस अफसरों का तबादला, जानिये किसे क्या मिली जिम्मेदारी