/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/income-tax-department-raid-2025-08-01-22-34-18.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आयकर विभाग ने फर्जी टैक्स रिफंड घोटाले की जांच को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को लखनऊ और गोंडा में दो टैक्स प्रैक्टिशनरों के ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई मल्हौर स्थित शारदा ग्रीन सिटी निवासी प्रदीप गुप्ता और गोंडा की आवास विकास कॉलोनी निवासी अरविंद पांडेय के आवास व कार्यालय पर की गई। दोनों पर सुरक्षा बलों और सरकारी कर्मियों के नाम पर आयकर में छूट व रिफंड के नाम पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी कराने का आरोप है।
सुरक्षा बलों के नाम पर हेराफेरी का खुलासा
लखनऊ के प्रदीप गुप्ता के यहां छापे में आयकर अधिकारियों को सशस्त्र सीमा बल, सीआरपीएफ, वायुसेना, दिल्ली पुलिस समेत विभिन्न सुरक्षा बलों के करीब 4000 कर्मियों से जुड़े टैक्स दस्तावेज मिले। जांच में सामने आया कि प्रदीप गुप्ता ने कई वकीलों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के माध्यम से फर्जी कटौतियों और छूट का लाभ दिलाकर सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व का नुकसान पहुंचाया। विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि वह कितने वर्षों से यह घोटाला चला रहा था और इसमें कितनी धनराशि की चोरी हुई है।
गोंडा में भी मिला बड़ा दस्तावेजी नेटवर्क
इसी तरह, गोंडा निवासी टैक्स प्रैक्टिशनर अरविंद पांडेय के खिलाफ भी गंभीर अनियमितताओं के साक्ष्य मिले हैं। आयकर टीम को उसके ठिकानों से शिक्षकों व अन्य सरकारी कर्मचारियों से जुड़े 5000 से अधिक आयकर रिटर्न के दस्तावेज मिले हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि वह भी कई सीए और बिचौलियों के लिए कार्य करता था, जो रिफंड के नाम पर फर्जीवाड़ा करवा रहे थे।
देशव्यापी कार्रवाई से जुड़ा है मामला
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने 14 जुलाई को देशभर के 150 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर टैक्स रिटर्न में गड़बड़ियों के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया था। उसी कड़ी में यह कार्रवाई लखनऊ और गोंडा में की गई है। अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य नामों का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Crime News: दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे पति, सास और ससुर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 दोपहिया वाहन बरामद , तीन गिरफ्तार