/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/police-2025-08-01-18-55-02.jpg)
दहेज के लिए महिला की हत्या करने वाले गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के मड़ियांव थाना पुलिस ने दहेज हत्या के गंभीर मामले में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में मृतका का पति, सास और ससुर शामिल हैं, जो बीते कई महीनों से पुलिस को चकमा दे रहे थे। आरोप है कि इन्होंने युवती को दहेज के लिए प्रताड़ित किया, उसके साथ मारपीट की और तेजाब पिलाकर उसकी जान ले ली थी।
विवाहिता की तेजाब पिलाने से हो गई थी मौत
जनपद लखीमपुर खीरी के इसानगर थाना क्षेत्र के ग्राम दुगार्पुर पड़री निवासी इतवारी लाल ने 12 अक्टूबर 2024 को अपनी बेटी कुसमा उर्फ सपना की मौत को लेकर थाना इसानगर में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पिता के अनुसार, शादी के बाद से ही सपना को उसके ससुरालीजन पति अजय, सास रीता उर्फ जयदेवी और ससुर जमुना प्रसाद द्वारा लगातार दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। मामले ने उस समय गंभीर रूप ले लिया जब आरोपितों ने सपना को तेजाब पिलाने का प्रयास किया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में उसकी मौत हो गई थी।
आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटीं पुलिस
शुक्रवार को मड़ियांव थाना पुलिस को सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त मड़ियांव पुल के नीचे मौजूद हैं और कहीं भागने की फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Crime News: शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 दोपहिया वाहन बरामद , तीन गिरफ्तार