Advertisment

Crime News: लखनऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ की हुसैनगंज पुलिस और सर्विलांस टीम ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के सदस्य कालिदास (45) को दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी ने साथी बाबू के साथ कार का शीशा तोड़कर बैग से लैपटॉप, मोबाइल, कैश और दस्तावेज चोरी किए थे।

author-image
Shishir Patel
Lucknow PoliceG

चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। थाना हुसैनगंज पुलिस व सर्विलांस टीम (मध्य) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी कालिदास (45 वर्ष) मूल रूप से तमिलनाडु का रहने वाला है और वर्तमान में दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में रह रहा था।27 अगस्त को हुसैनगंज थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी कार का शीशा तोड़कर बैग सहित लैपटॉप, मोबाइल, वॉलेट, 20 हजार रुपये कैश और जरूरी दस्तावेज चोरी हो गए हैं। पीड़ित ने बताया कि चोरी हुए एयरपॉड्स की लोकेशन दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में मिल रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने दिल्ली में दबिश देकर कालिदास को गिरफ्तार कर लिया।

गाड़ियों की शीशे व डिक्की तोड़कर करता है चोरी 

गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए एक एयरपॉड्स और 5200 रुपये नकद बरामद हुए।कालिदास ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी बाबू के साथ मिलकर लखनऊ और दिल्ली में गाड़ियों के शीशे व डिक्की तोड़कर चोरी करता है। हाल ही में हुई घटना में भी उन्होंने बैग से लैपटॉप, मोबाइल, कैश और अन्य दस्तावेज चोरी किए थे। लैपटॉप बाबू ने 12,500 रुपये में बेच दिया और हिस्से के रूप में कालिदास को 5200 रुपये मिले।आरोपी कालिदास पर लखनऊ और दिल्ली में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। हुसैनगंज, कैसरबाग और हजरतगंज थानों के अलावा दिल्ली के साकेत थाने में भी उस पर चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

UPPCL : मध्यांचल निदेशक वाणिज्य का कार्यकाल फिर बढ़ा, बिल नहीं देने पर पांच बिलिंग एजेंसियों को चेतावनी

शहर में बढ़ेगी हरियाली : कुकरैल नदी के किनारे 24 एकड़ में 'उर्मिला वन' होगा विकसित, मियावॉकी पद्धति से लगेंगे पौधे

Advertisment

Crime News : पड़ोसी की बेटी को बदनाम करने के लिए नाबालिग ने बनाई फर्जी इंस्टा आईडी, 12 लड़कियों की तस्वीरों पर अश्लील कमेंट कर मचाया हड़कंप

UP News : अखिलेश का तंज, भाजपा सरकार के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment