/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/739djRVBfA8xKPfFUEgf.jpg)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबग्गा क्षेत्र में पांच अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। वहीं मोहनलालगंज क्षेत्र में एक निर्माणाधीन अवैध इमारत को सील कर दिया।
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि दुबग्गा क्षेत्र में एसएचएम हॉस्पिटल के पास, लीलाखेड़ा और बनियाखेड़ा में लगभग 22,500 वर्गमीटर भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। यह कार्य तौहीन, मान सिंह, राम किशोर यादव, अंकित यादव और श्रवण कुमार समेत अन्य लोगों द्वारा बिना किसी वैध अनुमति के किया जा रहा था। प्रवर्तन टीम ने बुलडोजर चलाकर सभी पांच अवैध साइटों को धराशायी कर दिया।
बगैर मानचित्र किया जा रहा था निर्माण
वहीं प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि मोहनलालगंज के खुजौली गांव स्थित जगन्नाथगंज में धीरेंद्र मिश्रा व अन्य द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के एक भवन का निर्माण किया जा रहा था। न्यायालय के आदेश पर प्रवर्तन टीम ने इस निर्माण को सील कर दिया। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि बिना स्वीकृति के किसी भी प्रकार की प्लाटिंग या निर्माण पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और शहर को अवैध निर्माण से मुक्त करने का अभियान लगातार जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें :Ahmedabad Plane Crash: उड़ान में बाधक बन रहीं ऊंची ईमारतें, एयरपोर्ट के एतराज के बाद भी एलडीए खामोश
यह भी पढ़ें :Corruption का कलंक : शिक्षा विभाग के बाबू के पास 7 लग्जरी भवन, 9 गाड़ियां और करोड़ों की अवैध संपत्ति
यह भी पढ़ें :UP News: यादव जी 2023 में दरोगा बने और 2025 में हुए गिरफ्तार, जाने क्या है मामला