/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/love-trap-sexual-exploitation-2025-08-11-22-50-04.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के चिनहट क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और उसके परिचित पर गंभीर आरोप लगाते हुए विभूतिखंड थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि पति ने होटल में बुलाकर परिचित के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला, मना करने पर दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई की। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
शोर मचाने पर दोनों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी
पीड़िता के अनुसार, 5 अगस्त की रात करीब 11 बजे पति ने फोन कर बताया कि वह विभूतिखंड स्थित होटल जेएमडी में है और तबीयत खराब है। मना करने पर उसने होटल में खुदकुशी करने की धमकी दी। मजबूर होकर महिला होटल पहुंची, जहां पति के साथ उसका परिचित अनिल कुमार मौजूद था। आरोप है कि पति ने महिला पर अनिल के साथ अनैतिक संबंध बनाने का दबाव डालना शुरू कर दिया। विरोध करने पर अनिल ने छेड़छाड़ की कोशिश की, और शोर मचाने पर दोनों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा
पीड़िता के मुताबिक, पिटाई के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गई और किसी तरह थाने पहुंचकर शिकायत दी। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में मारपीट की पुष्टि हुई है, लेकिन छेड़छाड़ की घटना स्पष्ट नहीं दिख रही है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच पहले से पारिवारिक विवाद चल रहा है। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि अनिल की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें: Crime News: एक करोड़ की मॉर्फीन के साथ तस्कर पति-पत्नी गिरफ्तार