/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/aakash-deep-singh-2025-08-11-23-26-36.jpg)
आकाशदीप ने यह कार लखनऊ में खरीदकर बहन को गिफ्ट दी थी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह को बिना पंजीकरण और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) के फॉर्च्यूनर एसयूवी डिलीवर करने पर चिनहट स्थित मेसर्स सनी मोटर्स और उसके अमौसी शोरूम पर परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। अमौसी स्थित डीलरशिप का ट्रेड सर्टिफिकेट एक माह के लिए निलंबित कर दिया गया है, जबकि चिनहट शोरूम को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। वहीं, क्रिकेटर को भी वाहन सड़क पर न चलाने का आदेश दिया गया है।
इस तरह खुला पूरा मामला
रक्षाबंधन पर आकाशदीप ने अपनी बड़ी बहन और परिजनों की खुशी के लिए टॉप मॉडल ब्लैक फॉर्च्यूनर खरीदी थी। यह गाड़ी हजरतगंज स्थित सनी मोटर्स से ली गई थी। आरोप है कि शोरूम ने टैक्स कटाए बिना और पंजीकरण पूर्ण किए बिना ही वाहन सुपुर्द कर दिया। गाड़ी की फैंसी नंबर बुकिंग रिसीट जारी कर यूपी 32 QW 0041 नंबर अलॉट किया गया, लेकिन एचएसआरपी तैयार नहीं हुई।परिवहन विभाग की जांच में सामने आया कि डीलर ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 39, 41(6), 192B(2) और केंद्रीय मोटरयान नियमावली 1989 के नियम 42 व 50 का उल्लंघन किया है। न केवल पंजीकरण अधूरा था, बल्कि वाहन सार्वजनिक स्थल पर इस्तेमाल भी किया गया।
चिनहट शोरूम को 14 दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ब्रजेश नारायण सिंह ने अमौसी शोरूम का ट्रेड सर्टिफिकेट निलंबित करते हुए स्पष्ट किया कि निलंबन अवधि में किसी भी वाहन की बिक्री, पंजीकरण या डिलीवरी नहीं होगी। यदि इस दौरान नियम तोड़े गए, तो ट्रेड सर्टिफिकेट स्थायी रूप से निरस्त किया जाएगा। चिनहट शोरूम को 14 दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। क्रिकेटर आकाशदीप को धारा 39, 41(6) और 207 के तहत वाहन उपयोग निषेध का नोटिस भेजा गया है। जब तक टैक्स, पंजीकरण, एचएसआरपी और थर्ड रजिस्ट्रेशन मार्क पूरा नहीं हो जाता, वाहन सड़क पर नहीं चलेगा। नियम उल्लंघन पर वाहन जब्त कर अभियोजन की कार्रवाई की जाएगी।
सनी मोटर्स का नाम इससे पहले भी नियम उल्लंघन के मामलों में आया था
सनी मोटर्स का नाम इससे पहले भी नियम उल्लंघन के मामलों में आया था। जनवरी में बिना पंजीकरण वाहन बेचने पर 3.96 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था, जो अब तक जमा नहीं हुआ है। इसके अलावा, अन्य वाहनों के बीमा के बाद भी टैक्स न जमा करने की शिकायतें मिली थीं। विभाग ने जनता से अपील की है कि वाहन की डिलीवरी लेते समय पंजीकरण और एचएसआरपी फिटमेंट सुनिश्चित करें। बिना पंजीकरण वाहन मिलने पर तत्काल आरटीओ या एआरटीओ को सूचित करें।
आकाशदीप ने गाड़ी खरीदने के बाद फोटो सोशल मीडिया पर किया था साझा
रक्षाबंधन पर फॉर्च्यूनर खरीदते समय आकाशदीप ने सोशल मीडिया पर परिवार संग तस्वीर साझा कर “Dreams Delivered” लिखा था। यह गाड़ी उनकी बहन अखंड ज्योति सिंह, जो कैंसर से जूझ रही हैं, के लिए थी। परिवार इस गाड़ी को खास उपहार मान रहा था, लेकिन अब मामला कानूनी जांच में है।
यह भी पढ़ें: Crime News: एक करोड़ की मॉर्फीन के साथ तस्कर पति-पत्नी गिरफ्तार