/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/3-year-old-boy-dies-2025-08-11-22-29-07.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र के भैंसामऊ गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। ग्राम निवासी सुनील मौर्य के घर का भारी-भरकम लोहे का गेट अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आकर उनका तीन वर्षीय बेटा शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, सुबह सुनील अपने बड़े बेटे विशाल को स्कूल छोड़ने की तैयारी कर रहे थे। छोटा बेटा शिवम घर के गेट के पास खेल रहा था। जैसे ही सुनील ने बाइक निकालने के लिए गेट खोला, वह अचानक किनारे खड़े शिवम पर आ गिरा। हादसे में सुनील बाल-बाल बच गए, लेकिन शिवम गेट के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
गेट के पेंच हो गए थे ढीले, बारिश के कारण टाल दी थी मरम्मत
पड़ोसियों की मदद से गेट हटाकर शिवम को निकाला गया और तत्काल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुन मां अंजू बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़ीं। आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें संभाला, लेकिन घर का माहौल चीख-पुकार से गूंज उठा।परिजनों के मुताबिक, गेट के पेंच कुछ दिनों से ढीले थे, लेकिन बरसात के चलते मरम्मत टाल दी गई थी। पिता सुनील ने गहरे दुख के साथ कहा कि अगर समय रहते गेट ठीक करा देता, तो आज यह हादसा टल सकता था।बीकेटी इंस्पेक्टर संजय ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को घटना की औपचारिक शिकायत नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: Crime News: एक करोड़ की मॉर्फीन के साथ तस्कर पति-पत्नी गिरफ्तार