Advertisment

UP में रोजगार की बड़ी खबर, होमगार्ड के 41,424 पदों पर शुरू हुआ आवेदन, युवाओं के लिए बड़ा मौका

उत्तर प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 41,424 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन 17 दिसंबर तक ऑनलाइन किए जा सकेंगे। पुरुष व महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं और महिलाओं को 20% आरक्षण दिया जाएगा।

author-image
Shishir Patel
Home Guard Recruitment

UP में होमगार्ड की मेगा भर्ती शुरू

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में होमगार्ड स्वयंसेवकों के 41,424 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की। अभ्यर्थी आज ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बोर्ड ने 3 नवंबर से OTR की सुविधा शुरू की थी और अब तक एक लाख से अधिक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

पुरुष और महिला दोनों कर सकेंगे आवेदन, महिलाओं को 20% आरक्षण

होमगार्ड भर्ती में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। महिला अभ्यर्थियों को 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 100 अंकों की OMR आधारित सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित है।

लिखित परीक्षा के बाद ये होगा 

- शारीरिक मानक परीक्षा,

– दस्तावेजों का सत्यापन

– तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा

कराई जाएगी। सभी परीक्षणों में सफल अभ्यर्थियों की जिलावार मेरिट सूची जारी की जाएगी। अभ्यर्थी उसी जिले की रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिसके वह मूल निवासी हैं।

आवेदन शुल्क

– सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए शुल्क 400 रुपये

– एससी और एसटी वर्ग के लिए शुल्क 300 रुपये तय किया गया है।

आवेदन भरने से संबंधित किसी समस्या के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 18009110005 जारी किया है। यह नंबर अंतिम तिथि तक सक्रिय रहेगा।

Advertisment

सरकार द्वारा निर्धारित दिया जाएगा भत्ता 

चयनित होमगार्ड स्वयंसेवकों को सरकार द्वारा निर्धारित भत्ता दिया जाएगा। वर्तमान में ड्यूटी पर उपस्थित रहने पर 600 रुपये प्रतिदिन का भत्ता मिलता है। इसके अलावा महंगाई भत्ता भी समय-समय पर देय होता है।भर्ती बोर्ड के अनुसार प्रदेश के इन जिलों में सबसे अधिक पद खाली है। कानपुर नगर: 1947, लखनऊ: 1371, आगरा: 1232, प्रयागराज: 1219, हरदोई: 1072, वाराणसी: 1004, सीतापुर: 927, जौनपुर: 900, आजमगढ़: 867, अलीगढ़: 853 पद पर भर्ती की जाएगी। 

भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता और नियम

– अभ्यर्थी का हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है।

– NCC प्रमाणपत्र धारकों को एक से तीन तक अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।

– आपदा मित्र प्रमाणपत्र होने पर तीन अतिरिक्त अंक मिलेंगे।

– चार पहिया वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होने पर एक अंक मिलेगा।

– भर्ती में कोई प्रतीक्षा सूची तैयार नहीं की जाएगी।

– शैक्षिक और आरक्षण प्रमाणपत्र डिजीलॉकर से अपलोड करने होंगे।

निम्न श्रेणियों के अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे

– शारीरिक या मानसिक रूप से अक्षम या दिव्यांग व्यक्ति

– जो अभ्यर्थी संबंधित जिले के मूल निवासी नहीं हैं

– जो किसी सरकारी, अर्द्धसरकारी या निगम में नियमित सेवा में हों

– जिन्हें संघ, राज्य सरकार, निगम या स्थानीय निकाय से पदच्युत किया गया हो

– जिन पर आपराधिक मुकदमा विचाराधीन हो

– जिनके एक से अधिक पति या पत्नी जीवित हों

यह भी पढ़ें: एएनटीएफ मेरठ की बड़ी सफलता, हरियाणा में 238 किलो गांजा तस्करी का भंडाफोड़, एक तस्कर गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Road Accident: कानपुर में तेज रफ्तार डबल डेकर बस पलटी, 3 की मौत, 25 घायल

यह भी पढ़ें: Crime News : बाराबंकी में किसान की हत्या, सड़क किनारे शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप

news Lucknow
Advertisment
Advertisment