Advertisment

Crime News: बेहटा धमाका केस में बड़ी सफलता, पुलिस ने दबोचे चार इनामी अपराधी

गुडम्बा के बेहटा गांव में हुए विस्फोट कांड में चार इनामी वांछित आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए। पहले ही तीन आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। हादसे में चार लोगों की मौत हुई थी और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था।

author-image
Shishir Patel
एडिट
Photo

इनामी आरोपी गिरफ्तार।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में थाना गुडम्बा क्षेत्र के ग्राम बेहटा में 31 अगस्त को हुए भीषण विस्फोट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार इनामी वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन अभियुक्तों पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी की ओर से 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

31 अगस्त को एक मकान में हुआ था धमाका 

31 अगस्त को ग्राम बेहटा में एक मकान में अचानक तेज धमाका हुआ था। धमाके में मकान पूरी तरह ढह गया और आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस, फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस की मदद से मलबे से सात लोगों को निकाला गया। इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी। मौके पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, जिलाधिकारी लखनऊ, पुलिस उपायुक्त पूर्वी समेत कई अधिकारी पहुंचे थे। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड ने घटनास्थल की छानबीन की थी।

तीन आरोपी पहले भेजे जा चुके है जेल 

जांच में सामने आया कि कुछ लोग विस्फोटक पदार्थों का अवैध निर्माण व भंडारण कर रहे थे। इसी कारण हादसा हुआ। पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया और बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद कर बीडीडीएस टीम से निष्क्रिय कराया गया। इस प्रकरण में पहले ही तीन आरोपियों टीनू उर्फ अली अहमद, मो. नसीम और मो. याकूब उर्फ घपलू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 

इस मामले की अभी भी जांच जारी 

आज पुलिस ने मौर्या भट्टा के पास दबिश देकर चार और वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम शानू उर्फ शोएब, मो. वारिस उर्फ शेरु (पुत्र स्व. मुन्ना), अली अकबर (पुत्र अय्यूब), मो. अफजल (पुत्र मो. नसीम) है। सभी आरोपी ग्राम बेहटा, थाना गुडम्बा, लखनऊ के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: नकली पान मसाला बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: गेहूँ बीज गबन कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 2006 से था फरार

यह भी पढ़ें: Crime News : दिलकश विहार कॉलोनी के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

Lucknow news
Advertisment
Advertisment