Advertisment

Crime News: नकली पान मसाला बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस ने नकली पान मसाला बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई में दो आरोपी अर्श और रईस अहमद गिरफ्तार हुए। इनके पास से नकली कमला पसन्द और राजश्री पान मसाला, तंबाकू, पैकिंग मशीन और अन्य सामग्री बरामद की गई।

author-image
Shishir Patel
Photo

नकली पान मसाला बनाने वाले गिरफ्तार।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में नकली पान मसाला बनाने और बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। थाना पीजीआई पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली कमला पसन्द और राजश्री पान मसाला, तंबाकू और अन्य पैकिंग सामग्री बरामद की।

अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में पान मसाला बरामद 

वादी अंकित कुमार, निवासी अमौसी इंडस्ट्रियल एरिया नादरगंज ने पुलिस को सूचना दी थी कि सैनिक ढाबा के पास एक युवक नकली कमला पसन्द पान मसाला लेकर खड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अर्श पुत्र मोहम्मद अहमद (निवासी गन्ने वाली गली, अमीनाबाद) को दबोच लिया। उसके पास से चार बंद गत्ते, एक खुला गत्ता पान मसाला और तंबाकू मिला।

नकली कमला पसंद बनाकर कम दाम में करते थे सप्लाई 

जब बिल मांगा गया तो आरोपी नहीं दिखा सका। सख्ती से पूछताछ पर उसने कबूला कि वह अपने साथी रईस अहमद पुत्र अनीस अहमद (निवासी लालकुंआ, हुसैनगंज) के साथ मिलकर नकली कमला पसन्द और राजश्री पान मसाला बनाकर पैकेट व रैपर में पैक कर कम दामों में बेचते हैं। अभियुक्तों के कब्जे से 5 सीलबंद गत्ते कमला पसन्द, एक गत्ता तंबाकू, 5 बोरियां सफेद रंग तंबाकू, पैकिंग मशीन व अन्य उपकरण किया है। इस मामले में कॉपीराइट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: Crime News: गेहूँ बीज गबन कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 2006 से था फरार

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News : दिलकश विहार कॉलोनी के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें: Crime News: ऑफिस के अंदर युवक की सिर कुचलकर हत्या, सुबह सफाई कर्मी ने देखा खून से लथपथ शव, मचा हड़कंप

news Lucknow
Advertisment
Advertisment