/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/18/road-accident-2025-11-18-12-06-32.jpg)
काकोरी में सड़क हादसा।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में काकोरी थाना क्षेत्र के अजीतन खेड़ा मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में विमलेश शर्मा (27 वर्ष) पुत्र कमलेश शर्मा निवासी मासूफपुर जसरा, फतेहपुर चौरासी, उन्नाव की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, विमलेश अपनी मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, तभी ट्रक संख्या UP33BT9182 ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए विमलेश को तत्काल पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
पुलिस ने ट्रक और चालक को मौके पर हिरासत में ले लिया। मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव की पहचान की गई। परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेजा गया और बाद में परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के पिता कमलेश शर्मा की लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ठाकुरगंज में किराये के मकान से चोरी, पुलिस जांच में जुटीLucknow Crime : शोएब ने थाना ठाकुरगंज में शिकायत दर्ज कराई कि उनके किराये के मकान से किमती जेवरात और नकदी चोरी हो गई है। शोएब अपने परिवार के साथ 15 नवंबर को राजस्थान गए थे।शोएब को 16 नवंबर को मकान मालिक मो. बेग ने फोन कर बताया कि उनका कमरा खुला हुआ है। इसके बाद 17 नवंबर को सुबह लगभग 10:30 बजे घर लौटने पर वादी ने देखा कि उनकी अलमारी से पीली और सफेद धातु के जेवरात और नकदी चोरी हो चुकी थी।इस घटना पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। चोरी का आरोपी फिलहाल अज्ञात है। पुलिस ने बताया कि आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है और संदिग्ध की तलाश की जा रही है।घटना ने इलाके के लोगों में सुरक्षा के प्रति चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों की सुरक्षा बढ़ाएं और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना दें। थाना पुलिस लगातार इलाके में गश्त बढ़ा रही है ताकि किसी भी अन्य घटना को रोका जा सके। |
तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौतLucknow Crime :राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत सीएचसी गोसाईगंज अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस के अनुसार हादसा गंगागंज से नगराम जाने वाले रास्ते पर जानकी लॉन के पास कट पर हुआ। हादसे में मारे गए दोनों व्यक्ति जानकी लॉन गंगागंज में आयोजित तिलक समारोह में शामिल होकर वापस नगराम लौट रहे थे। अज्ञात वाहन की जांच में जुटी पुलिसअश्विनी यादव, पुत्र स्व. कमलेश चंद्र, निवासी ब्राह्मण टोला, थाना नगराम, उम्र 42 वर्ष।बबलू यादव उर्फ जितेंद्र, पुत्र सरजू यादव, उम्र 47 वर्ष, निवासी उपरोक्त।थाना पुलिस ने मृतकों के पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और अज्ञात वाहन के संबंध में जानकारी जुटाने का कार्य शुरू कर दिया है। |
चुनाव चर्चा पर डॉक्टर की पिटाई, मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तारLucknow Crime :राजधानी के चिनहट क्षेत्र मल्हौर में शनिवार रात एक विवाद के दौरान डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी को उनके परिचित से चुनावी चर्चा करने पर मेडिकल स्टोर संचालक ने पीट दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सूत्रों के अनुसार, श्रवण कुमार तिवारी निजामपुर के रहने वाले हैं और दांतों के डॉक्टर हैं। शनिवार रात वे क्लिनिक बंद करके लौट रहे थे कि रास्ते में एक परिचित उनसे बिहार चुनाव में भाजपा की सीटों की स्थिति के बारे में पूछने लगे। इसी दौरान पास के मेडिकल स्टोर के संचालक चंद्र प्रकाश यादव और उनका साथी वहां पहुंचे और डॉक्टर पर हमला कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांचश्रवण ने आरोप लगाया कि चंद्र प्रकाश ने पहले उनसे 50 हजार रुपये लिए थे और रकम वापस मांगने पर धमकी और मारपीट की। थाना निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि चंद्र प्रकाश की मेडिकल स्टोर की दवाएं डॉक्टर श्रवण लिखते नहीं थे, जिससे पूर्व से ही उनके बीच रंजिश थी।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। |
यह भी पढ़ें: Crime News : दुर्गापुरी मेट्रो के पास युवक का फंदे से लटकता मिला शव, इलाके में हड़कंप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us