/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/kumhar-mandi-mod-2025-11-10-07-52-05.jpg)
सादिक की फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में पीजीआई थाना क्षेत्र के कुम्हार मंडी मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार दो युवक एक लोडर वाहन से टकरा गए।मृतक की पहचान सादिक (25) निवासी कुम्हार मंडी के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक का नाम शकील बताया गया है, जिसका इलाज एपेक्स ट्रॉमा-2 सेंटर में चल रहा है। पुलिस के अनुसार, दोनों युवक देर रात अस्पताल से लौट रहे थे। सादिक अपने दोस्त शकील को चोट लगने के बाद उसका इलाज कराकर घर वापस आ रहा था। इसी दौरान लगभग रात दो बजे कुम्हार मंडी मोड़ के पास आगे चल रहे लोडर ने अचानक बिना इंडिकेटर दिए मोड़ लिया, जिससे पीछे से आ रही बाइक सीधी लोडर में जा घुसी।
सिर में चोट लगने से साजिद की हो गई मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण सादिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शकील गंभीर रूप से घायल हुआ। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सादिक को मृत घोषित कर दिया।इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद लोडर चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। हादसे की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। फुटेज में बाइक की रफ्तार अधिक और लोडर चालक की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है।
हेलमेट पहना होता तो शायद बच जाती सादिक की जान
पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त सादिक ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर पर चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई। अधिकारियों का कहना है कि हेलमेट होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।सादिक के भाई चांद ने बताया कि सादिक की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और उनकी पत्नी गर्भवती हैं। परिवार को उम्मीद थी कि जल्द घर में नई खुशी आएगी, लेकिन सादिक की अचानक मौत से पूरा परिवार शोक में डूब गया है। घर में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
चाइनीज मांझे से फिर हादसा, मासूम की आंख पर लगी चोट
![]()
Lucknow Crime:राजधानी में चाइनीज मांझे का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा। प्रशासन की तमाम कोशिशों और पाबंदी के बावजूद खुलेआम चाइनीज मांझे की बिक्री और प्रयोग जारी है। शनिवार को थाना बाजारखाला क्षेत्र के गुलजार नगर में एक मासूम बच्ची बाल-बाल बची, जब पतंग उड़ाने के दौरान उड़ा चाइनीज मांझा उसकी आंख पर आ गिरा। गनीमत रही कि मांझे की धार आंख तक नहीं पहुंचीजानकारी के अनुसार, बच्ची अपने परिजनों के साथ मोटरसाइकिल से गुजर रही थी। तभी अचानक ऊपर से गिरा चाइनीज मांझा उसके चेहरे और आंख पर लिपट गया। मांझा तेज और धारदार होने के कारण बच्ची की आंख के पास मामूली चोट आ गई। परिजनों ने तुरंत बाइक रोककर मांझा हटाया और बच्ची को पास के अस्पताल ले जाया गया। मांझे की धार आंख तक नहीं पहुंचीगनीमत रही कि मांझे की धार आंख तक नहीं पहुंची, अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था।स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चाइनीज मांझे की बिक्री और प्रयोग पर रोक सिर्फ कागजों में है। पहले भी कई बार लोग मांझे की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। |
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime : बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते सिपाही का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/lucknow-chinese-manjha-2025-11-10-09-03-08.jpg)