Advertisment

UP News: श्‍मशान घाट में महिला के साथ अर्धनग्‍न अवस्‍था में दिखे भाजपा नेता, वीडियो वायरल

यूपी में एक और भाजपा नेता का महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने का मामला सामने आया है। बुलंदशहर में भाजपा नेता राहुल वाल्‍मीकि को श्‍मशान घाट में शादीशुदा महिला के साथ कार में आपत्तिजनक स्थिति में लोगों ने पकड़ लिया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।

author-image
Vivek Srivastav
rahul (2)

वायरल वीडियो से लिया गया चित्र। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्‍तर प्रदेश में एक और भाजपा नेता का महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने का मामला सामने आया है। बुलंदशहर में भाजपा नेता राहुल वाल्‍मीकि को श्‍मशान घाट में एक शादीशुदा महिला के साथ कार में आपत्तिजनक स्थिति में लोगों ने पकड़ लिया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। यह मामला शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के कैलावन का है।

Advertisment

पकड़े जाने पर माफी मांगते दिखे नेता जी

जानकारी के अनुसार श्‍मशान घाट में एक कार संदेहास्‍पद स्थिति में खड़ी थी, जिस पर लोगों को कुछ शक हुआ और वे लोग कार तक आ गए। कार में भाजपा नेता अर्धनग्‍न स्थिति में एक शादीशुदा महिला के साथ थे। लोगों ने भाजपा नेता राहुल से कार का दरवाजा खोलने को कहा। इसके बाद राहुल बाहर आकर माफी मांगने लगा। इस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इसमें भाजपा नेता राहुल अर्धनग्‍न अवस्‍था में लोगों से माफी मांगते दिख रहा है जबकि महिला दुपटटे से अपना मुंह छिपाने की कोशिश कर रही है। वीडियो वायरल होने के बाद से भाजपा नेता राहुल फरार बताया जा रहा है। भाजपा ने राहुल वाल्मीकि अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री पद की जिम्‍मेदारी दे रखी है। वहीं, शिकारपुर पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। 

पहले भी भाजपा नेता कर चुके हैं कारनामे

Advertisment

भाजपा नेताओं का महिलाओं के साथ इस तरह आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाना कोई नई बात नहीं है। पिछले दिनों ही मध्य प्रदेश के भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ का भी आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे थे। इस मामले में मनोहरलाल और उनकी महिला साथी के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इसके अलावा भाजपा के गोंडा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप भी एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे थे। भाजपा ने उनको पार्टी से भी निकाल दिया था। 

यह भी पढ़े : Crime News: फर्जी प्लॉट घोटाले का पर्दाफाश, विभूतिखण्ड पुलिस ने वांछित संदीप वर्मा को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़े : Crime News : मेटा के अलर्ट से बची युवक की जान, महज 10 मिनट में शाहगंज पुलिस ने पहुंचकर रोका आत्मघाती कदम

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News : छांगुर बाबा को लेकर बलरामपुर पहुंची एटीएस

lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi | bjp

bjp latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment