/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/land-dispute-2025-10-05-23-46-19.jpg)
मारपीट में घायल अस्पताल में भर्ती।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के बाराबंकी के सिरौली गौसपुर क्षेत्र में रविवार को पुश्तैनी जमीन को लेकर हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। बदोसराय कोतवाली के खालसापुर गांव में हुए इस संघर्ष में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 15 लोग घायल हो गए।घटना रविवार सुबह उस वक्त हुई जब अखिलेश सोनी अपने घर की पुश्तैनी दीवार तोड़ रहे थे। इस पर पड़ोसी परिवार ने आपत्ति जताई और कहासुनी मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
बाराबंकी के सिरौली गौसपुर में पुश्तैनी जमीन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खालसापुर गांव में हुई झड़प में महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई जारी है। pic.twitter.com/Hu21tkfOP7
— shishir patel (@shishir16958231) October 5, 2025
कई लोगों को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें लगी
हिंसक झड़प में सूरज (35), राजकुमार (50), संतोष (28), राजेश (44), गीता (50), दिव्यांशी (22), नेहा (32), अनूप (28), अखिलेश (35), रवि (18), गोलू, विमला, किरण, मंजू और 4 साल की बच्ची काजल समेत कई लोग घायल हुए। एक युवक के पैर में फ्रैक्चर आया है जबकि कई लोगों को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें लगी हैं।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को संयुक्त चिकित्सालय सिरौली गौसपुर में भर्ती कराया। कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। अभी तक किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं दर्ज कराई है, उपचार के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में कमिश्नरेट को पांच साल: अपराधियों का खौफ बरकरार, सुरक्षा-व्यवस्था पर उठे सवाल