Advertisment

Crime News: बाराबंकी में रहस्यमयी परिस्थितियों में दो युवकों के मिले शव, मचा कोहराम

बाराबंकी जिले में सोमवार को दो युवकों के शव मिले। टिकैतनगर में लापता युवक नितिन सोनी का शव तालाब से बरामद हुआ, जबकि जैदपुर में कृष्णचंद्र उर्फ बुलबुल का शव नहर से मिला। दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है।

author-image
Shishir Patel
शव

फाइल फोटो।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।बाराबंकी जिले में सोमवार को दो अलग-अलग क्षेत्रों में दो युवकों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। एक शव तालाब से तो दूसरा शव नहर से बरामद हुआ। दोनों मौतें संदेह के घेरे में हैं और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।पहला मामला टिकैतनगर थाना क्षेत्र का है। यहां धधवारा मोहल्ले निवासी नितिन सोनी (36 वर्ष) का शव कस्बे के तालाब में उतराता मिला। नितिन तीन दिन से लापता था और परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार सुबह शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा और नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।

पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी

परिवार का कहना है कि नितिन लंबे समय से आर्थिक संकट से गुजर रहा था और मानसिक तनाव में रहता था। पत्नी रेनू और दोनों छोटे बेटे रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने किसी पर संदेह जाहिर नहीं किया है, फिर भी मामले की गहन जांच की जा रही है।दूसरा मामला जैदपुर थाना क्षेत्र का है। यहां रामपुर मजरे पाटमऊ निवासी कृष्णचंद्र उर्फ बुलबुल (30 वर्ष) का शव नहर में मिला। आसपास की सीढ़ियों पर शराब की खाली बोतलें पड़ी थीं। ग्रामीणों ने बताया कि बुलबुल शराब का आदी था। थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का लग रहा है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।दोनों घटनाओं के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- अमीनाबाद समेत कई इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, यूपी ट्रांसमिशन कारपोरेशन देश में अव्वल

यह भी पढ़ें- नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी उपविजेता, तमिलनाडु ने मारी बाजी

Advertisment

यह भी पढ़ें- कौन हैं अनुपम गुप्ता, जिन्हें बनाया गया एसईआईएए का अध्यक्ष?

Lucknow news
Advertisment
Advertisment