/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/drdo-engineer-death-2025-10-22-23-24-07.jpg)
इंजीनियर आकाशदीप गुप्ता की फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के आलमबाग क्षेत्र में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) से जुड़े युवा इंजीनियर आकाशदीप गुप्ता (30) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, मंगलवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ब्रह्मोस मिसाइल परियोजना में पिछले सात साल थे कार्यरत
आकाशदीप ब्रह्मोस मिसाइल परियोजना में सिस्टम इंजीनियर के रूप में पिछले सात वर्षों से कार्यरत थे। वे दिल्ली में अपनी पत्नी भारती गुप्ता, जो केनरा बैंक में कार्यरत हैं, के साथ रहते थे। हाल ही में दिवाली मनाने के लिए दोनों लखनऊ आए थे।जानकारी के मुताबिक, रात में परिवार के सभी सदस्य भोजन के बाद अपने कमरों में चले गए थे। कुछ देर बाद आकाशदीप की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, परंतु इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
इसी साल अप्रैल माह में हुई थी शादी
आलमबाग इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया हृदयगति रुकने से मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक कारण रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।मृतक के पिता कुलदीप गुप्ता, जो दो महीने पहले उत्तर प्रदेश पुलिस से सेवानिवृत्त हुए हैं, ने बताया कि बेटे की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी। हमने परिवार के साथ खुशी-खुशी दिवाली मनाई थी, लेकिन रातोंरात सब कुछ बदल गया,”उन्होंने दुख जताया।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच सभी बिंदुओं पर की जा रही है।
लखनऊ के ठाकुरगंज में युवक को गोली मारी, ट्रॉमा सेंटर में भर्तीLucknow Crime:राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक को उसके ही परिचित साथियों ने गोली मार दी। घायल युवक की पहचान उमेश वर्मा (20) निवासी हरीशचंद्र खेड़ा, लखनऊ के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक, उमेश वर्मा अपने दोस्तों के साथ डूडा कॉलोनी, बारूदखाना कब्रिस्तान गेट के पास स्थित टेढ़ेश्वर बाबा मंदिर के सामने गली में मौजूद था। उसी दौरान मोहल्ले के कुछ परिचित युवक वहां पहुंचे और किसी पुरानी रंजिश में उमेश को जान से मारने की नीयत से पेट में तमंचे से गोली मार दी। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गईगोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने घायल उमेश को तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, युवक की स्थिति फिलहाल स्थिर है।घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। |
यह भी पढ़ें: फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर डिजिटल हाउस अरेस्ट कर 1 करोड़ 18 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News:हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार, 31 लाख का डोडा चूर्ण बरामद