Advertisment

Lucknow News : एसजीपीजीआई के गेट पर दलालों का दरबार, मरीज बने कमाई का जरिया

एसजीपीजीआई के गेट नंबर एक पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने बीते दिनों छह दलालों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। इस दौरान बिचौलियों ने विरोध करते हुए हाथापाई भी की थी।

author-image
Deepak Yadav
sgpgi

एसजीपीजीआई में गेट से लेकर इमरजेंसी तक दलाल सक्रिय Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) बिचौलियों के लिए दलाली का नया अड्डा बन गया है। इलाज के नाम पर मरीजों की जेब पर डाका डालने वाले इन दलालों की हिम्मत इतनी बढ़ चुकी है कि अब वे सुरक्षा गार्डों से गाली-गलौज और मारपीट करने से भी नहीं चूकते।

Advertisment

बिचौलियों की गार्डों से हाथापाई

एसजीपीजीआई के गेट नंबर एक पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने बीते दिनों छह दलालों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। इस दौरान बिचौलियों ने विरोध करते हुए हाथापाई भी की थी। सुरक्षा नोडल अधिकारी डीके पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद भी दलाली का यह गोरखधंधा नहीं रुका। उपनिरीक्षक परवेज अंसारी और उनकी टीम ने मंगलवार को इसी गैंग के तीन और सदस्यों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में बाराबंकी के भरत सिंह, सुल्तानपुर के अनुपम तिवारी और बस्ती के लवकुश शामिल हैं।

गेट से लेकर इमरजेंसी तक दलाल सक्रिय

Advertisment

डीके पांडेय के अनुसार, बिचौलिए गेट से लेकर इमरजेंसी और अस्पताल परिसर तक पहुंच जाते हैं। मरीजों को दूसरे निजी ​अस्पताल में सस्ता इलाज, मेडिकल स्टोर से कम कीमत पर दवाईयां और पैथालॉली में सस्ते में जांच का झांसा देते है। मरीज के तीमारदार इन बिचौलियों के झांसे में आसान से आ जाते हैं।

कौन दे रहा है दलालों को संरक्षण?

सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि यह पूरा दलाली का कारोबार पीजीआई परिसर के अंदर बेधड़क चल रहा था। यह गंभीर सवाल है कि आखिर इन बिचौलियों को यहां तक पहुंचने की छूट किसने दी? क्या यह सिर्फ सुरक्षा की चूक है या कहीं न कहीं संस्थान के अंदर से भी इन्हें संरक्षण मिल रहा है?

Advertisment

यह भी पढ़ें- सांसद Iqra Hasan से अभद्रता पर गरमाई सियासत : BJP पर बरसीं Ragini Sonkar, कहा- संविधान की धज्जियां उड़ा रही भाजपा

यह भी पढ़ें- अलीगंज, जानकीपुरम और नादरगंज में रहेगा बिजली संकट, इतने घंटे गुल रहेगी बत्ती

यह भी पढ़ें- BBAU : स्मार्टफोन और टैबलेट पाकर खिले विद्या​​​र्थियों के चेहरे

SGPGI
Advertisment
Advertisment