/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/lucknow-road-accident-2025-10-02-10-39-35.jpg)
सड़क हादसे में देवर भाभी की मौत ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में वजीरगंज थाना क्षेत्र के कन्वेंशन सेंटर तिराहे पर बुधवार की रात लगभग 10:20 बजे एक डंपर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार गगन जोशी (25 वर्ष) और उनकी भाभी रेखा जोशी (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने डंपर को किया जब्त
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन डंपर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मृतकों के परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/police-2025-10-02-16-28-45.jpg)
मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा
डालीगंज चौराहे पर बुधवार रात एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार देवर-भाभी को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए परिजनों ने गुरुवार को हैदरगंज चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया और 50 लाख रुपये मुआवजा व एक परिजन को सरकारी नौकरी की मांग की। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई और लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर खुलवाया जाम
जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम गगन अपनी भाभी रेखा के साथ डालीगंज अस्पताल में भर्ती भांजी को खाना देने जा रहे थे। रास्ते में रेलवे छत्ते के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दोनों की मौत हो गई थी। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने गुरुवार सुबह हैदरगंज चौराहे पर सड़क जाम कर दिया और शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजन मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े रहे, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और स्थिति को नियंत्रित किया।
6 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तारLucknow Crime:बाजारखाला थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय बच्ची के साथ मोहल्ले के ही रहने वाले अनवर पुत्र इकबाल ने छेड़छाड़ की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पीड़िता की मां की तहरीर पर थाना बाजारखाला में पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बता दें कि 30 सितंबर को बच्ची की मां ने थाने में तहरीर दी कि मुहल्ले के रहने वाले अनवर ने उनकी बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के बाद आराेपी अनवर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। |
कोल्ड ड्रिंक पिलाकर कैब चालक से लूट, पुलिस जांच में जुटीLucknow Crime:सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में कैब चालक के साथ लूट की वारदात सामने आई है। पीड़ित चालक रोहित कुमार, मूलरूप से उन्नाव के अचलगंज के रहने वाले हैं और फिलहाल गौरी-बिजनौर रोड स्थित सीआरपीएफ गेट नंबर-2 के पास रहते हैं।रोहित के अनुसार, 29 सितंबर को दोपहर करीब 2 बजे वह पीजीआई थाना के सामने सवारी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक आए और 800 रुपये किराये पर एयरपोर्ट जाने के लिए कैब बुक की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दीचारबाग स्टेशन पर रुकने के बाद दोनों युवक एयरपोर्ट की ओर रवाना हुए। रास्ते में उन्होंने रोहित को कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गए। होश आने पर रोहित ने खुद को दरोगाखेड़ा के पास सड़क किनारे पड़ा पाया। उनकी कार, दो मोबाइल फोन और करीब 5 हजार रुपये गायब थे।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। |
पत्नी से विवाद के बाद युवक ने नदी में कूदा , तलाश जारी
![]()
Lucknow Crime:महानगर थाना क्षेत्र के नया बाबा का पुरवा निवासी 28 वर्षीय टेंपो चालक शुभम वर्मा ने बुधवार दोपहर कुकरैल बंधे के पास गोमती नदी में छलांग लगा दी।जानकारी के मुताबिक, शुभम की पत्नी कुछ दिन पहले मायके चली गई थीं। वह उन्हें वापस लाने की कोशिश कर रहा था। बुधवार सुबह उसने शराब पी और घरवालों से झगड़ा कर टेंपो लेकर निकल गया। आज पुलिस ने दोबार शुरू किया सर्च अभियानदोपहर में शुभम ने कुकरैल बंधे पर टेंपो खड़ा किया और नदी में कूद गया। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों और बाद में पहुंची एसडीआरएफ टीम की मदद से देर शाम तक तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र ने बताया कि अंधेरा होने के कारण तलाशी रोकनी पड़ी। गुरुवार को दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। |
यह भी पढ़ें: Crime News: नेपाल से लाकर यूपी के आगरा में चरस की सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार