Advertisment

Crime News: मारने पहुंचा था साले व पत्नी को मिल गए सास व ससुर, जानिये पूरी वारदात का सच

सास-ससुर की हत्या के मामले में आरोपी जगजीत सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया। आरोपी असल में अपने साले व पत्नी को मारने ससुराल पहुंचा था, लेकिन साला मिला नहीं, पत्नी मिली तो उसे बचाने सास-ससुर दौड़े। इस पर पत्नी को छोड़कर दोनों की चाकू मारकर हत्या कर दी।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Murder Case

सास-ससुर की हत्या करने वाला गया जेल।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। सास-ससुर हत्याकांड में आलमबाग पुलिस ने आरोपी दामाद जगजीत सिंह उर्फ जगदीप उर्फ टिंकू पुत्र परमजीत सिंह निवासी निशांतगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि जगदीप वास्तव में मारना अपने साले और पत्नी को चाहता था लेकिन वारदात के समय वह घर पर मौजूद नहीं था। इस दौरान सास व ससुर मिल गए और विवाद होने के बाद दोनों को मौत के घाट उतार दिया। 

Advertisment

पति की प्रताड़ना ससे परेशान होकर पूनम रह ही थी मायके में 

जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई को पूनम ने आलमबाग थाने को तहरीर दी कि उनके पति जगजीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी निशातगंज जो मुझे लगातार परेशान करते रहे है, तथा मेरे मा आशा देवी और पिता अनंत राम को भी हमेशा प्रताडि़त करते है। जिसकी वजह से मैं अपने बच्चों सहित अपने माता पिता के पास गडी कनौरा में रह रही हूं। दो जुलाई की रात 8.40 बजे पीएम पर मेरा पति जगजीत सिंह आया और मेरे माता पिता से झगडा करने लगा, मैं बीच-बचाव कर रही थी तभी वह अपने बैग से एक चाकू निकालकर पहले पिता पर वार किया फिर मेरी मां पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों लहू-लुहान होकर जमीन पर गिर गए, फिर मेरे चिल्लाने पर मोहल्ले के लोग आ गये और मार कर भागते हुए सबने देखा। मेरे माता पिता को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था जहां पर डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

इस पूनम के परिवार वालों के करीब आया जगदीप 

Advertisment

पूनम के भाई रोहन के अनुसार जगदीप उनके घर के बगल एक परिचित के यहां आता-जाता था। इसी दौरान उसकी और उनकी माता पिता की पहचान हुई। धीरे धीरे उनके पिता अनंत राम और मां आशा उसे बहुत मानने लगी और उस पर भरोसा करके पूनम की शादी जगदीप से कर दी। उनके माता व पिता जगदीप को दामाद नहीं बेटा मानते थे। जगदीप की हर मांग को पूरी करते थे। शादी के कुछ दिन बाद से पूनम और जगदीप में विवाद होने लगा। मामला जब बहुत ज्यादा बढ़ गया तो पूनम आकर मायके में रहने लगी। यहां पर जगदीप पीछा नहीं छोड़ा। घर पर आकर आए दिन बवाल करता रहा था। एक बार उन्होंने बोल दिया था उन्हे मारने के लिए तलवार लेकर पहुंचा था। हालांकि परिजनों ने उस दौरान किसी तरह से समझाा बुझाकर मामले को शांत करा दिया था। 

दामाद ने सास व ससुर पर चाकू से किया 15 से 18 वार

गुरुवार को अनंत राम और आशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी। जिसमें अनंत राम के शरीर पर 15 चाकू के निशान मिले। इसी प्रकार से आशा के शरीर पर चाकू के 18 वार मिले। पोस्टमार्टम की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई है। अनंत राम का दूसरा बेटा सूरज भी जम्मू कश्मीर से बहन के साथ गुरुवार की शाम तक घर पहुंचा। जिसकी वजह से अंतिम संस्कार नहीं हो पाया। आज सुबह अनंत राम और आशा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ी तो आरोपी को कस्टडी में लिया जाएगा। 

Advertisment

पूनम का खरीदा फ्लैट हड़पना चाहता था 

वृंदावन कालाेनी में पूनम ने एक फ्लैट खरीदा था। पूनम ने यह फ्लैट मायके आने के बाद खरीदा चूंकि पूनम मोहनलालगंज में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। जिसकी वजह से वहीं पास में यह फ्लैट लिया। इसको लेकर भी परिवार में कई बार विवाद हुआ था। चूंकि जगदीप कोई काम नहीं करता था, दिन भर घूमता रहता था और शराब पीने का आदी था, वह पूनम से अक्सर खर्च के लिए रुपये लेता था। इसीलिए दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था, पूनम ने शराब छुड़वाने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन नहीं छोड़ा। पूनम जब पैसा नहीं देती तो सास-ससुर भी उसे आर्थिक मदद करते थे।

बुधवार को महिला आयोग में थी सुनवाई 

Advertisment

पूनम ने जगदीप की हरकतों से परेशान होकर महिला आयोग में शिकायत कर दी थी। बुधवार को इस मामले की सुनवाई थी। इस प्रकरण को लेकर जगदीप डर गया और सोचा कि उसे जेल भेज दिया जाएगा। इसलिए सुनवाई से पहले जगदीप अपने ससुराल पहुंचा और पत्नी से खूब झगड़ा किया। पूरे प्लान के तहत चाकू पहले से ही अपने साथ लेकर गया था। इस बीच उसका साला घर पर नहीं था। सास और ससुर ने दोनों विवाद के बीच में आये तो सारा गुस्सा उन्हीं पर उतार दिया। दोनों को चाकू से वार करके मौत के घाट उतारा। इस दौरान पूनम को भी चाकू लगी थी।

यह भी पढ़ें- विभूतिखंड समेत कई क्षेत्रों में आज बंद रहेगी बिजली, देखें इनमें आपका इलाका भी तो नहीं शामिल?

यह भी पढ़ें :UP News: जून में 4,458.22 करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले

यह भी पढ़ें :UP News: ब्रजेश पाठक का तीखा हमला, यूपी में शरिया लागू करना चाहती है समाजवादी पार्टी

यह भी पढ़ें :UP News: प्राथमिक स्‍कूल बंद करने के पीछे भाजपा की गहरी साजिश : अखिलेश यादव

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment