/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/umashankar-vs-dayashankar-2025-08-07-11-37-49.jpg)
परिवहन मंत्री के आरोप पर भड़के बसपा विधायक Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) अधिकारियों पर बसपा के इशारे पर काम के आरोप पर सियायत गरमा गई है। दरअसल, परिवहन मंत्री मंगलवार रात अपने विधानसभा क्षेत्र में बन रहे पुल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्हें बिना बताए पुल का उद्घाटन कर दिया गया। इस पर मंत्री भड़क गए और बिना नाम लिए बसपा विधायक उमाशंकर सिंह पर निशाना साधते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को बुलाकर खूब हड़काया। जिसके बाद ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब विधायक ने मंत्री के बयान पर तीखा पलटवार किया है।
क्या रसड़ा पाकिस्तान में है?
रसड़ा सीट से बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह ने मीडिया से बातचीत में परिवहन मंत्री के आरोपों को सरासर झूठ करार दिया। उन्होंने कहा कि मंत्री के कारनामे उजागर कर दिए तो उन्हें छिपने की जगह नहीं मिलेगी। विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि परिवहन मंत्री जानबूझकर रसड़ा के विकास कार्य रुकवा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि 'क्या रसड़ा पाकिस्तान में है?' आरोप लगाया कि जितिन प्रसाद के विभाग के मंत्री रहते दयाशंकर सिंह परियोजनाओं पर रोक लगवा देते थे। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी की जा चुकी है।
पुल के उद्घाटन मामले की जांच करा लें
विधायक ने कहा कि पुल का उद्घाटन मैंने तो नहीं किया, न ही मेरे कहने पर हुआ। चाहे तो इसकी जांच करा ली जाए। उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक हुए विकास कार्यों की जाचं कराई जाए तो भ्रष्टाचार की परतें आपने आप खुल जाएंगी। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री की बात उनकी विधानसभा क्षेत्र के ही अधिकारी नहीं सुनते।
बिना नाम लिए बसपा विधायक पर साधा निशाना
दयाशंकर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे पुल का उद्घाटन करने को लेकर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह बिना नाम लिए बसपा विधायक उमाशंकर सिंह पर हमलावर थे। दरअसल, परिवहन मंत्री और बसपा विधायक के बीच राजनीतिक टकराव होता रहा है। ऐसे में नए पुल को खोले जाने के बाद दयाशंकर सिंह का गुस्सा पीडब्लूडी अधिकारी पर फूट पड़ा।
यह भी पढ़ें- अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में गूंजी काकोरी ट्रेन एक्शन के नायकों की शौर्य गाथा
यह भी पढ़ें- Sports News : खालसा और जनता कॉलेज बने कराटे चैंपियन
up politics update | UP Politics