Advertisment

Crime News: बीटेक और इंटर छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ में एक ही दिन दो छात्रों की फांसी लगाकर आत्महत्या की घटनाओं से सनसनी फैल गई। बीटेक छात्र रजनीश सिंह (20) हॉस्टल में मृत पाए गए, जबकि इंटर छात्र यश वर्मा (18) ने घर में फंदा लगा लिया। दोनों मामलों में कारण अज्ञात है।

author-image
Shishir Patel
Student Suicide 3

फाइल फोटो ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में दो अलग-अलग घटनाओं में दो छात्रों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। एमसी सक्सेना कॉलेज का बीटेक सेकेंड ईयर का छात्र रजनीश सिंह (20) और मड़ियांव के मधुपुरम कॉलोनी निवासी इंटर छात्र यश वर्मा (18) की आत्महत्या से परिवारों में कोहराम मच गया है। दोनों मामलों की जांच पुलिस कर रही है।

एक छात्रा के साथ बालागंज के एक हॉस्टल में रहने आया था

गोरखपुर के पीपीगंज निवासी रजनीश सिंह मंगलवार को अपने गांव की ही एक छात्रा के साथ बालागंज के एक हॉस्टल में रहने आया था। हॉस्टल मालिक ने दोनों को अलग-अलग कमरे दिए थे। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद छात्रा छत पर फोन पर बात करने चली गई। थोड़ी देर बाद जब वह लौटी तो रजनीश को पंखे से चादर के सहारे लटकता पाया। यह दृश्य देखकर छात्रा बेहोश हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

बेटे की मौत की खबर पाकर वह फूट-फूटकर रो पड़े रजनीश

रजनीश के पिता दुबई में नौकरी करते हैं। बेटे की मौत की खबर पाकर वह फूट-फूटकर रो पड़े और गुरुवार सुबह लखनऊ पहुंचकर शव को गोरखपुर ले गए। रजनीश की मां ने बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले ही उनकी बेटे से बात हुई थी और वह बिल्कुल सामान्य लग रहा था। परिजनों ने गहन जांच की मांग की है। पुलिस ने छात्र का मोबाइल कब्जे में लेकर कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। छात्रा से भी पूछताछ की जाएगी।

दोनों घटनाओं में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं

इधर, मड़ियांव के मधुपुरम कॉलोनी निवासी इंटर छात्र यश वर्मा भी बुधवार रात अपने घर में फंदे पर लटकता मिला। पिता दिल्ली में नौकरी करते हैं और घर पर दादा-दादी व चाचा रहते हैं। देर रात जब दादी ने खाने के लिए बुलाने को दरवाजा खोला तो यश को फंदे पर लटका देख सन्न रह गईं। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है।दोनों घटनाओं से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक जांच और कॉल डिटेल रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

Advertisment

UPPCL : मध्यांचल निदेशक वाणिज्य का कार्यकाल फिर बढ़ा, बिल नहीं देने पर पांच बिलिंग एजेंसियों को चेतावनी

शहर में बढ़ेगी हरियाली : कुकरैल नदी के किनारे 24 एकड़ में 'उर्मिला वन' होगा विकसित, मियावॉकी पद्धति से लगेंगे पौधे

Crime News : पड़ोसी की बेटी को बदनाम करने के लिए नाबालिग ने बनाई फर्जी इंस्टा आईडी, 12 लड़कियों की तस्वीरों पर अश्लील कमेंट कर मचाया हड़कंप

UP News : अखिलेश का तंज, भाजपा सरकार के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment