Advertisment

Sports News : बुद्धम लामा का स्वर्णिम प्रदर्शन, यूपी वुशू टीम ने जीते 10 पदक

UP वुशू टीम ने हैदराबाद में 1 से 6 जुलाई तक आयोजित 24वीं राष्ट्रीय जूनियर (बालक-बालिका) वुशू प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 पदक अपने नाम किए।

author-image
Deepak Yadav
Up junior wushu players

यूपी वुशू टीम ने जीते 10 पदक Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।बुद्धम लामा के स्वर्णिम सफलता के साथ उत्तर प्रदेश की वुशू टीम ने हैदराबाद में 1 से 6 जुलाई तक आयोजित 24वीं राष्ट्रीय जूनियर (बालक-बालिका) वुशू प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 पदक अपने नाम किए।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 2 रजत और 7 कांस्य पदक जीते। इसमें गौतम बुद्ध नगर के बुद्धम लामा यूपी के स्टार खिलाड़ी रहे। उन्होंने ताउलू के ननदाओ इवेंट में स्वर्ण पदक जीता और फिर ननक्वान इवेंट में रजत पदक और ननगुन इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया।

Advertisment

उत्तर प्रदेश वुशू एसोसिएशन के महासचिव मनीष कक्कड़ समेत अन्य पदाधिकारियों ने सोमवर को सभी पदक विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कोच अमित रोसा और नेहा कश्यप के मार्गदर्शन की भी विशेष सराहना की। मनीष कक्कड़ ने बताया कि सांडा वर्ग में आगरा के अनिरुद्ध चौहान ने 90 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता।

वहीं, ताउलू में गौतम बुद्ध नगर के आर्यमान शर्मा ने सिंगल वेपन इवेंट में, लखनऊ के सुनिश रावत ने गुनशु में, लखनऊ की शगुन रावत ने क्वांगशु में और लखनऊ की ही मान्या ने विनचुन इवेंट में कांस्य पदक हासिल किए। इसके अलावा सांडा में गौतम बुद्ध नगर के प्रियांशु चौधरी ने 75 किग्रा भार वर्ग में और मेरठ के प्रशांत ने 80 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें- CM Yogi ने बिजनौर पहुंचकर धर्मपाल सिंह की मां को दी श्रद्धांजलि, कांवड यात्रा मार्ग का किया हवाई सर्वे

Advertisment

यह भी पढ़ें- आम महोत्सव में आमों की लूट, चंद मिनटों में स्टाल हुए खाली, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- पंखुड़ी ने ठुकराया Akhilesh Yadav का ऑफर, योगी सरकार पर बरसे सपा चीफ

sports news
Advertisment
Advertisment