Advertisment

KGMU में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कब्जा मुक्त कराई गई डेढ़ एकड़ जमीन

केजीएमयू परिसर में सोमवार को बुलोडर एक्शन देखने को मिला। पुलिस-प्रशासन ने परिसर में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।

author-image
Deepak Yadav
bulldozer action KGMU

केजीएमयू में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) परिसर में सोमवार को बुलोडर एक्शन देखने को मिला। केजीएमयू प्रशासन ने परिसर में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में करीब डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। दरअसल, यह माध्यमिक शिक्षा विभाग की जमीन है। जिसे तीन महीने पहले कैबिनेट की मंजूरी के बाद केजीएमयू को हैंडओवर किया गया था। 

सीएम ने केजीएमयू को जमीन देने का किया था ऐलान 

केजीएमयू के पास करीब डेढ एकड़ जमीन माध्ययमिक शिक्षा विभाग के नाम थी। इस पर वर्षों से 150 से अधिक परिवारों ने कब्जा कर रखा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ महीने पहले इस जमीन को केजीएमयू को देने का ऐलान किया था। ताकि इसे चिकित्सा संस्थान के विस्तार में उपयोग किया जा सके। कैबिनेट से प्रस्ताव पास होने के बाद केजीएमयू प्रशासन ने अतिक्रमकारियों को नोटिस देकर जमीन कब्जा मुक्त कराने की तैयारी शुरू की। 

छह महीने में दूसरी बड़ी कार्रवाई

पुलिस और प्रशासनिक टीम ने आज मौके पर पहुंच बुलडोजर अभियान शुरू किया। इस दौरान कब्जेदारों ने अपनी झुग्गियों से सामान निकालने की मोहलत मांगी, जिस पर अधिकारियों ने कुछ देर कार्रवाई रोककर उन्हें समय दिया। छह महीने में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। जब केजीमएयू परिसर में अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला।

यह भी पढ़ें-  Lucknow News : सहारा शहर विरोध के बीच सील, नगर निगम ने जड़े ताले

Advertisment

यह भी पढ़ें- पुरानी दर पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत उपभोक्ताओं पर भारी, UPPCL के खिलाफ नियामक आयोग में याचिका दायर

यह भी पढें टेनिस कोर्ट पर अर्णव और देवांश का दबदबा, दोहरे खिताब किए अपने नाम

यह भी पढ़ें- खुले ट्रांसफार्मर और झूलते तार देख भड़के ऊर्जा मंत्री, बोले- हर गली-चौराहा हो बिजली खतरे से सुरक्षित

Advertisment
KGMU
Advertisment
Advertisment