/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/vibhutikhand-incident-2025-08-30-14-39-56.jpg)
फायरिंग में घायल युवक।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात सनसनीखेज वारदात हुई, जब दबंगों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक समिट बिल्डिंग में काम करता है। ड्यूटी खत्म कर घर लौटते समय साइबर हाइट के पास बदमाशों ने उसे घेर लिया। पहले बदमाशों ने युवक से मारपीट की और इसके बाद फायरिंग कर दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए ।
युवक का ट्राम सेंटर में चल रहा है उपचार
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि देर रात दो पक्षों के बीच विवाद की जानकारी सामने आई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में इंस्पेक्टर के बेटे से मारपीट व अपहरण का आरोप, सीओ पर गंभीर आरोप