/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/kushinagar-police-2025-08-30-08-46-52.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कुशीनगर के सेवरही थाने की पुलिस पर एक 15 वर्षीय किशोर के साथ अमानवीय व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस ने छात्रा के लापता होने के मामले में किशोर को हिरासत में लेकर कपड़े उतरवाए और थाने में बेरहमी से पीटा, जिससे उसके शरीर पर गहरे जख्म हो गए।
कुशीनगर से लापता छात्रा लखनऊ में मिली
किशोर की मां का आरोप है कि उसका बेटा निर्दोष है और केवल इसलिए फंसाया जा रहा है क्योंकि कुशीनगर की लापता छात्रा उससे फोन पर बात करती थी। परिजनों का कहना है कि सेवरही क्षेत्र की 16 वर्षीय छात्रा करीब 10 दिन पहले घर से गायब हुई थी। शुक्रवार को वह लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में मिली, जहां वह वृंदावन इलाके के एक अपार्टमेंट में किराए पर रह रही थी। पुलिस को शक था कि उसका संपर्क इस किशोर से था।
मां का कहना, बेटे के साथ हुआ तो कर लेगी आत्महत्या
परिजनों का आरोप, पुलिस ने पहले किशोर को पकड़ा और उसके फोन के जरिए छात्रा तक पहुंची। इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया। किशोर की मां का कहना है कि पीजीआई थाने में उसके बेटे को कपड़े उतरवाकर बुरी तरह पीटा गया। रोते हुए उसने कहा कि यदि बेटे के साथ कुछ अनहोनी हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी।
पुलिस ने अरोपों से किया इन्कार
उधर, पुलिस अधिकारियों ने आरोपों से इनकार किया है। इंस्पेक्टर सेवरही धीरेंद्र सिंह ने सफाई दी कि किशोर को केवल पूछताछ के लिए लाया गया था। उनके अनुसार, छात्रा घर से पांच लाख रुपये लेकर निकली थी और किशोर से संपर्क में थी। पिटाई करने के आरोप निराधार हैं। वर्तमान में पुलिस किशोर और छात्रा दोनों को लेकर कुशीनगर जा रही है।
यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को हाई कोर्ट से राहत, हत्याकांड में मिली उम्रकैद सस्पेंड
यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा