Advertisment

Crime News : युवती ने सहेली को बहाने से घर बुलाया, अपने ब्‍वॉयफ्रेंड से करवाया रेप, वीडियो भी बनाया, दोनों गिरफ्तार

सआदतगंज थाना क्षेत्र में छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया। आरोप है कि सहेली ने उसे बहाने से बुलाकर प्रेमी के घर पहुंचाया, जहां युवक ने धमकाकर दुष्कर्म किया और सहेली ने घटना का वीडियो बना लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

author-image
Shishir Patel
Saadatganj Case

गिरफ्तार प्रेमी-प्रेमिका।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के सआदतगंज इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया जहां एक युवती ने अपनी ही सहेली को बहाने से बुलाकर उसके घर ले गई और वहां कुछ देर बाद प्रेमी आ धमका फिर उस युवती के साथ रेप किया। इतना ही नहीं, युवती ने रेप की वीडियो रिकॉर्डिंग भी मोबाइल में कैद कर ली। घबराई छात्रा जब घर पहुंची तो उसने घटना की जानकारी अपने परिजन को दी। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। सआदतगंज थाना क्षेत्र का है।

जबरदस्ती प्रेमी ने प्रेमिका की सहेली से किया दुष्कर्म 

डालीगंज निवासी छात्रा ने बताया कि जंबूरखाना मछली मोहल्ला निवासी उसकी सहेली ने मंगलवार को फोन कर कैसरबाग बुलाया। मुलाकात के बाद उसे बहला-फुसलाकर अकबरी गेट अपने प्रेमी अली उर्फ मेहरान के घर ले गई। कुछ देर बाद अली वहां पहुंचा। छात्रा का आरोप है कि अली वहां पहुंचा और बोला कि अपनी सहेली से शारीरिक संबंध बनवाओ। छात्रा ने कहा ऐसा नहीं हो सकता। इस पर आरोपी महिला ने दबाव डालते हुए कहा कि मना मत करो, वर्ना जाने नहीं दिया जायेगा।

प्रेमिका ने अपनी सहेली का अश्लील वीडियो भी बना लिया

आरोप है कि अली ने धमकी देकर छात्रा से रेप किया। इस दौरान प्रेमिका ने अपनी सहेली का अश्लील वीडियो भी बना लिया। घटना के बाद छात्रा को ऑटो में बैठाकर घर भेज दिया। पीड़िता ने डरी-सहमी हालत में परिजनों को जानकारी दी। परिवार ने थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर सआदतगंज का का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- UPSSSC PET 2025 : 48 जिलों में 1497 केंद्रों पर होगी पीईटी परीक्षा, यहां जानें किस शहर में है आपका सेंटर

यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को हाई कोर्ट से राहत, हत्याकांड में मिली उम्रकैद सस्पेंड

Advertisment

यह भी पढ़ें- दिल्ली में AIDA का 'सचिवालय', यूपी के 42 जिलों की बिजली निजी हाथों में सौंपने की बन रही रणनीति

यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment