/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/saadatganj-case-2025-08-30-09-42-56.jpg)
गिरफ्तार प्रेमी-प्रेमिका।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के सआदतगंज इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया जहां एक युवती ने अपनी ही सहेली को बहाने से बुलाकर उसके घर ले गई और वहां कुछ देर बाद प्रेमी आ धमका फिर उस युवती के साथ रेप किया। इतना ही नहीं, युवती ने रेप की वीडियो रिकॉर्डिंग भी मोबाइल में कैद कर ली। घबराई छात्रा जब घर पहुंची तो उसने घटना की जानकारी अपने परिजन को दी। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। सआदतगंज थाना क्षेत्र का है।
जबरदस्ती प्रेमी ने प्रेमिका की सहेली से किया दुष्कर्म
डालीगंज निवासी छात्रा ने बताया कि जंबूरखाना मछली मोहल्ला निवासी उसकी सहेली ने मंगलवार को फोन कर कैसरबाग बुलाया। मुलाकात के बाद उसे बहला-फुसलाकर अकबरी गेट अपने प्रेमी अली उर्फ मेहरान के घर ले गई। कुछ देर बाद अली वहां पहुंचा। छात्रा का आरोप है कि अली वहां पहुंचा और बोला कि अपनी सहेली से शारीरिक संबंध बनवाओ। छात्रा ने कहा ऐसा नहीं हो सकता। इस पर आरोपी महिला ने दबाव डालते हुए कहा कि मना मत करो, वर्ना जाने नहीं दिया जायेगा।
प्रेमिका ने अपनी सहेली का अश्लील वीडियो भी बना लिया
आरोप है कि अली ने धमकी देकर छात्रा से रेप किया। इस दौरान प्रेमिका ने अपनी सहेली का अश्लील वीडियो भी बना लिया। घटना के बाद छात्रा को ऑटो में बैठाकर घर भेज दिया। पीड़िता ने डरी-सहमी हालत में परिजनों को जानकारी दी। परिवार ने थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर सआदतगंज का का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- पूर्व सांसद उमाकांत यादव को हाई कोर्ट से राहत, हत्याकांड में मिली उम्रकैद सस्पेंड
यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा