/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/sarrafa-traders-protest-2025-10-30-22-30-17.jpg)
सर्राफा व्यापारियों के साथ बैठक करते जॉइंट सीपी बबलू कुमार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के सर्राफा व्यापारियों और पुलिस प्रशासन के बीच गुरुवार को आयोजित संवाद बैठक में व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली, ट्रैफिक प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। चौक सर्राफा समेत कई मार्केटों के प्रतिनिधियों ने जॉइंट सीपी बबलू कुमार के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं और सुधार की मांग की।बैठक का उद्देश्य व्यापारियों और पुलिस के बीच संवाद बढ़ाना और त्योहार व शादी के मौसम में बाजारों में आने वाली दिक्कतों का समाधान करना था। व्यापारियों ने कहा कि सर्राफा बाजारों में इन दिनों ग्राहकों की भारी भीड़ रहती है, लेकिन ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था के अभाव में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।
पुलिस व्यापारिक हितों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध
कई व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ मौकों पर पुलिसकर्मी मनमानी कार्रवाई करते हैं, जिससे व्यापारियों में असंतोष फैलता है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और सर्राफा एसोसिएशन के बीच तालमेल की कमी से कई मुद्दे लंबित रह जाते हैं।इस पर जेसीपी बबलू कुमार ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही और कहा कि पुलिस व्यापारिक हितों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
व्यापारी वर्ग मिलकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाएंगे
बैठक में चौक सर्राफा, अमीनाबाद, अलमबाग और हुसैनगंज बाजारों के व्यापारी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी शामिल हुए। उन्होंने पार्किंग स्पेस की कमी, अस्थायी अतिक्रमण और रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग रखी।बैठक के अंत में व्यापारियों ने कहा कि पुलिस और व्यापारी वर्ग मिलकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाएंगे। उन्होंने पुलिस की संवाद पहल की सराहना करते हुए भरोसा जताया कि यह प्रक्रिया आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us