/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/road-accident1-2025-08-05-14-23-33.jpg)
मृतक की फाइल फोटो ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में सोमवार की देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती महिला की तबीयत देखने के बाद बाइक से अपने घर उन्नाव लौट रहे थे। लौटते समय काकोरी थाना क्षेत्र स्थित दौली खेड़ा मोड़ पर एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
मृतक धर्मपाल की पत्नी का ट्रामा सेंटर में चल रहा है उपचार
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सवार कई फीट दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतकों की पहचान धर्मपाल (46 वर्ष) और उनके बेटे गोविंद (26 वर्ष), निवासी ग्राम हमीरपुर, थाना माखी, जिला उन्नाव के रूप में हुई है। बताया गया कि धर्मपाल की पत्नी कुछ दिनों से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हैं, जिन्हें देखने के लिए दोनों लखनऊ आए थे।
हादसे के बाद आरोपी चालक हुआ फरार
घटना के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया। इंस्पेक्टर सतीश कुमार राठौर ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वाहन की पहचान कर जल्द आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।घर में एक ही पल में दो सदस्यों की मौत से कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद
यह भी पढ़ें: Crime News:112 पर 309 बार की फर्जी कॉल, युवक पर शांति भंग की कार्रवाई