/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/bijnor-road-accident-2025-11-25-22-31-05.jpg)
बिजनौर थानाक्षेत्र में भीषण सड़क हादसा ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। किसान पथ स्थित अनूपखेड़ा अंडरपास के पास बारातियों से भरी बस और डीसीएम की आमने-सामने टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया।
लखोटा माफी से बरात लेकर इटावा जा रही थी बस
थाना बिजनौर को शाम करीब 7 बजे सूचना मिली कि बस और डीसीएम की जोरदार टक्कर हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बस (UP44 AT 6853) सुल्तानपुर के ग्राम लखोटा माफी से बारात लेकर इटावा जा रही थी। बस में करीब 30–35 बाराती सवार थे।इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम (UP76 TT 7232) अनियंत्रित होकर बस में जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में बैठे 11 बाराती घायल हो गए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/bijnor-road-accident-1-2025-11-25-22-34-37.jpg)
पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया
घायल व्यक्तियों में राजेश कुमार (40), साधूराम (55), अमरनाथ (50), राम मझोर (70), लक्ष्मण यादव, वासुदेव, राजेश कुमार यादव, प्रदीप यादव, शकील, संतोष और संदीप शामिल हैं ।सभी को एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान 70 वर्षीय राम मझोर पुत्र भगवती की मौत हो गई। उसके साथ मौजूद भांजे रामनयन ने पुलिस को पहचान संबंधी जानकारी दी। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।पुलिस ने क्रेन की सहायता से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया, जिसके बाद यातायात पूरी तरह सामान्य कर दिया गया। हादसे की आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)