/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/screenshot_2025-09-26-20-07-14-10_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-09-26-20-26-45.jpg)
अतिर्कमण के खिलाफ अभियान Photograph: (YBN)
लखनऊ में अवैध अतिक्रमण जाम की सबसे बड़ी समस्या बन रहा है। जाम से निजात दिलाने के लिए जहां एक तरफ ट्रैफिक पुलिस नए नए प्रयोग कर डाइवर्जन कर रही है वहीं नगर निगम दूसरी तरफ सड़को से अतिक्रमण हटाने में युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। शुक्रवार को ज़ोन 6 के अंतर्गत वार्ड हैदरगंज द्वितीय में विशेष अभियान चलाया गया।
बड़ी संख्या में सामान ज़ब्त
इस दौरान बुद्धेश्वर चौराहा से माँ कृपा लॉन तक मार्ग पर किए गए अवैध अस्थायी अतिक्रमण को नगर निगम द्वारा हटवाया गया। कार्रवाई में लगभग 10 ठेले, 25 अस्थायी दुकानें और लकड़ी की गुमटी के साथ 3 लोहे के काउंटर समेत अतिक्रमणकारी सामान जब्त किया गया। इसके साथ ही अतिक्रमणकर्ताओं को कड़ी चेतावनी दी गई कि फिर से अतिक्रमण न किया जाए। इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी मनोज यादव, कर अधीक्षक विजय शंकर, राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, कर निरीक्षक धर्मदेव और नगर निगम की 296 टीम उपस्थित रही।
बड़े बकायेदारों पर चला नगर निगम का हंटर,1 लाख रुपए से ज़्यादा वसूले
लखनऊ नगर आयुक्त के आदेश पर नगर निगम लखनऊ द्वारा आज जोन-2 क्षेत्र में बड़े कर बकायेदारों के विरुद्ध सीलिंग की प्रभावी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान विभिन्न बकायेदारों से बकाया राशि में से 1 लाख 6 हज़ार रुपए की वसूली की गई।
यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत : अक्टूबर में बिल आएगा कम, जानें कितनी होगी बचत