/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/capsicum-expensive-than-chicken-2025-07-14-19-49-00.jpg)
मुर्गे से महंगी बिक रही शिमला मिर्च Photograph: (google)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है तो वहीं जेब का बोझ बढ़ गया है। थोक से लेकर फुटकर सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। हालात यह हो गये है कि मुर्गे के दाम 140 रुपये किलो है और शिमला मिर्च का भाव 160 से 200 रुपये किलो है। इतना ही नहीं हर सब्जी की जान हरी धनिया के दाम तो एकदम आसमान छू रहे हैं। फुटकर बाजार में हरी धनिया 300 रुपये किलो बिक रही है।
बारिश ने बढ़ाए सब्जियों के दाम
दुबग्गा फल व सब्जी व्यापारी समिति के पूर्व महामंत्री शहनवाज आलम ने बताया कि जुलाई माह में जैसे ही बारिश शुरू हुई, सब्जियों के दाम चढ़ने लगे। सभी हरी सब्जियों के दाम में 10 से 15 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। शहनवाज बताते हैं कि बारिश की वजह से खेतों में सब्जियां सड़ जाती हैं। जिसके चलते मंडी में सब्जियों की आवक भी कम हो जाती है। माल कम और मांग ज्यादा हो जाती है। खेतों में पानी जमा हो जाने से सब्जियां मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। इससे बाजार में सब्जियों की कमी हो गई है। इसी कारण सब्जियों के दाम बढ़े हैं।
फुटकर में दामों का खेल
उन्होंने बताया कि अभी 15 दिन पहले तक जो सब्जियां 30 से 40 रुपये किलो बिक रहीं थी, उन सभी सब्जियों के रेट में 10 से 15 रुपये का इजाफा हुआ है। थोक मंडी में तो आढ़तियों के दामों में काफी हद तक समानता होती है। वहीं फुटकर बाजार में विक्रेता अपने हिसाब से सब्जियों के दाम तय करता है। शहनवाज ने बताया कि जो सब्जी चौक, ठाकुरगंज में 50 से 60 रुपये किलो बिक रहीं होगी। उसके दाम गोमती नगर इंदिरा नगर में 60 से 80 रुपये किलो होंगे। शहर की जितनी भी फुटकर मंडियां लगती हैं, हर जगह पर सब्जी दुकानदार अपने हिसाब से रेट तय करते हैं। लगभग दो गुणे दाम पर सब्जियां बेची जाती हैं।
यह भी पढ़ें- बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी से व्यापारी नाराज, रक्षा मंत्री से हस्तेक्षप की मांग
vegetable prices inflation | lucknow vegetable price | Vegetable Prices Hike
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)