/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/smart-meter-2025-07-14-09-32-20.jpg)
स्मार्ट मीटर लगाने पर आज विरोध करेंगे बिजली कर्मचारी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में अभियंता और कार्मिक आज दोपहर एक बजे से गोमतीनगर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय में विरोध सभा करेंगे। इसमें बिजली कर्मियों में परिजन भी शामिल होंगे।
त्रिपक्षीय समझौते का उल्लंघन
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर ने आरोप लगाया कि पावर कारपोरेशन कर्मचारियों के घरेलू बिजली कनेक्शन (LMV-10) पर जबरन स्मार्ट मीटर लगा रहा है। जोकि यूपी इलेक्ट्रिसिटी रिफॉर्म एक्ट 1999, ट्रांसफर स्कीम 2000 और 25 जनवरी 2000 के त्रिपक्षीय समझौते का सीधा उल्लंघन है।
सेवा सुरक्षा और अधिकारों को खतरा
गुर्जर ने कहा कि यह विरोध केवल स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ नहीं, बल्कि यह कर्मचारियों की सेवा शर्तों, अधिकारों और भविष्य की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि सरकार को मीटर लगाने का फैसला लेने से पहले कर्मचारियों से उनकी राय लेनी चाहिए। सरकार को कर्मचारी हित को ध्यान में रखकर मीटर लगाने का निर्णय वापस लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें- बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी से व्यापारी नाराज, रक्षा मंत्री से हस्तेक्षप की मांग