Advertisment

स्मार्ट मीटर लगाने पर फूटा बिजली कर्मियों का गुस्सा, आज मुख्य ​अभियंता कार्यालय पर करेंगे प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर ने आरोप लगाया कि पावर कारपोरेशन कर्मचारियों के घरेलू बिजली कनेक्शन (LMV-10) पर जबरन स्मार्ट मीटर लगा रहा है।

author-image
Deepak Yadav
protest today against smart meter

स्मार्ट मीटर लगाने पर आज विरोध करेंगे बिजली कर्मचारी Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में अभियंता और कार्मिक आज दोपहर एक बजे से गोमतीनगर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय में विरोध सभा करेंगे। इसमें बिजली कर्मियों में परिजन भी शामिल होंगे।

त्रिपक्षीय समझौते का उल्लंघन

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर ने आरोप लगाया कि पावर कारपोरेशन कर्मचारियों के घरेलू बिजली कनेक्शन (LMV-10) पर जबरन स्मार्ट मीटर लगा रहा है। जोकि यूपी इलेक्ट्रिसिटी रिफॉर्म एक्ट 1999, ट्रांसफर स्कीम 2000 और 25 जनवरी 2000 के त्रिपक्षीय समझौते का सीधा उल्लंघन है।

सेवा सुरक्षा और अधिकारों को खतरा

गुर्जर ने कहा कि यह विरोध केवल स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ नहीं, बल्कि यह कर्मचारियों की सेवा शर्तों, अधिकारों और भविष्य की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि सरकार को मीटर लगाने का फैसला लेने से पहले कर्मचारियों से उनकी राय लेनी चाहिए। सरकार को कर्मचा​री हित को ध्यान में रखकर मीटर लगाने का निर्णय वापस लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री को उपभोक्ता परिषद की चुनौती, आयोग की जनसुनवाई में आकर निजीकरण की जानें हकीकत

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में 20 को जुटेंगे देश भर के इंजीनियर, बिजली निजीकरण के खिलाफ संयुक्त आंदोलन की बनेगी रणनीति

यह भी पढ़ें- बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी से व्यापारी नाराज, रक्षा मंत्री से हस्तेक्षप की मांग

यह भी पढ़ें- ठाकुरगंज हादसे पर CM Yogi सख्त : जेई निलंबित, एई को नोटिस, पीड़ित परिवार को 9 लाख की सहायता

Advertisment
Advertisment