Advertisment

लखनऊ में 20 को जुटेंगे देश भर के इंजीनियर, बिजली निजीकरण के खिलाफ संयुक्त आंदोलन की बनेगी रणनीति

Electricity Privatisation: ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे ने बताया कि बैठक में पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी।

author-image
Deepak Yadav
electricity privatisation

बिजली निजीकरण के खिलाफ संयुक्त आंदोलन की तैयारी Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में बिजली कंपनियों के निजीकरण (Electricity Privatisation) के खिलाफ  जारी आंदोलन का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने की तैयारी है। इसके लिए आगमी 20 जुलाई को लखनऊ में आल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) की संघीय परिषद (फेडरल काउंसिल) की बैठक होगी। इसमें निजीकरण के विरोध में संयुक्त संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी।

Advertisment

महाराष्ट्र की ट्रांसमिशन प्रणाली के निजीकरण पर मंथन

ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे ने बताया कि बैठक में पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की चल रही प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा महाराष्ट्र में बिजली आपूर्ति और टैरिफ आधारित कंपीटीटिव बिडिंग के माध्यम से ट्रांसमिशन प्रणाली के निजीकरण ट्रांसमिशन परिसंपत्तियों का मुद्रीकरण और एक राज्य के स्वामित्व वाली बिजली उत्पादन कंपनी (GENCO) से जुड़े संयुक्त उद्यम (ज्वाइंट वेंचर) के गठन पर मंथन होगा।

निजीकरण के खिलाफ संयुक्त संघर्ष की जरूरत

Advertisment

महासचिव पी रथनाकर राव ने बताया कि सभी प्रान्तों के विद्युत अभियन्ता संघों के पदाधिकारी फेडरल काउंसिल मीटिंग में वर्तमान स्थिति का जायजा लेकर आंदोलन पर निर्णय लेने के लिए दिन भर चलने वाले व्यापक विचार-विमर्श में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं, किसानों और अन्य हितधारकों की मदद से बिजली क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ संयुक्त रूप से लड़ने की जरुरत है।

सात माह से जारी आंदोलन को मिलेगी नई दिशा

अभियंता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान और महासचिव जितेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि संघीय परिषद की बैठक पिछले सात महीनों से निजीकरण के खिलाफ चल रहे आंदोलन में बिजली कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ावा देगी। खुले सत्र में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, यूपी, संयुक्त किसान मोर्चा और उपभोक्ता मंच को आमंत्रित किया गया है। सभी स्टेक होल्डर्स को साथ लेकर निजीकरण के विरोध में संयुक्त संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- BBAU के छात्र-छात्राओं को 15 जुलाई को मिलेंगे टैबलेट और

यह भी पढ़ें- बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी से व्यापारी नाराज, रक्षा मंत्री से हस्तेक्षप की मांग

यह भी पढ़ें- KGMU में पहली बार प्राइवेट प्रैक्टिस पर बड़ी कार्रवाई, रिटायर होने से तीन दिन पहले डॉ. एके सचान बर्खास्त

Electricity Privatisation
Advertisment
Advertisment