/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/traders-met-rajnath-singh-2025-07-13-15-16-14.jpg)
राजनाथ सिंह से मुलाकात करते व्यापारी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी को लेकर व्यापारियों में भारी नाराजगी है। लखनऊ दौरे पर आए केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ से व्यापारियों में इस मामले में हस्तक्षेप कर विद्युत दरों को यथावत रखने की मांग की है। व्यापारियों के प्रतिनिमंडल ने रक्षा मंत्री से मुलाकात कर मांगों का ज्ञापन दिया। इसमें कहा कि चुनाव नजदीक हैं। कारोबार की स्थिति भी खराब है। ऐसे में बिजली के दाम बढ़ाना उचित नहीं होगा। उन्होंने बाजारों से बिजली के तारों के मक्कड़ जाल हटाए जाने का भी आग्रह किया।
व्यापारी कल्याण बोर्ड गठन की मांग
उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने कहा कि लखनऊ के प्रमुख बाजारों में सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। जिससे ग्राहकों और स्थानीय निवासियों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है। खासकर अमीनाबाद और प्रताप मार्केट की सड़कों की हालत जर्जर है। उन्होंने जल्द सड़कें दुरुस्त करने की मांग की। व्यापारी नेता ने कि व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन होना चाहिए। जिससे व्यापारियों की समस्याएं बोर्ड के माध्यम से सरकार तक पहुंचाई जा सकें। यह बोर्ड गैर राजनीतिक हो। इसमें केवल व्यापारी संगठनों के अनुभवी लोगों को रखा जाए।
ऑनलाइन कारोबार से बाजारों में सन्नाटा
मोतियानी ने कहा कि ऑनलाइन कारोबार ने बाजारों से ग्राहक छीन लिए हैं। बाजारों में जाम और पार्किंग की समस्या विकराल हो गई है। इससे ग्राहक ऑनलाइन खरीदादारी की तरफ आकर्षित हो रहा है। बाजारों से ग्राहक गायब होता जा रहा है। मुख्य बाजारों में सुधारीकरण की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जीएसटी का सरलीकरण किया जाना चाहिए। जिससे छोटे व्यापारी को राहत मिलेगी। इन सभी मांगों पर ध्यान देते हुए उचित कदम उठाएं। जिससे बाजार और व्यापार बचाया जा सके। इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल, महामंत्री अनिल बजाज, रत्न मेघानी, प्रभु जालान, श्याम कृषनानी, पुनीत लाल चंदानी, सुशील गुरनानी, संजय जसवानी आदि मौजूद रहे।