/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/fir-1-2025-08-11-14-36-55.jpg)
दो पूर्व विधायक समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के जालौन में कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार, उनके पुत्र और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक अजय कुमार उर्फ पंकज सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई मृतक के परिजनों की शिकायत पर की गई है।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक जितेंद्र अहिरवार (45), निवासी धमूरी, के परिजनों का आरोप है कि पूर्व विधायक पिता-पुत्र और उनके साथियों ने जानबूझकर उनकी हत्या की। आरोप है कि शनिवार रात कुछ लोग गंभीर हालत में जितेंद्र को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए, जहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक के बेटे ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें सभी नामजद आरोपियों को हत्या का जिम्मेदार ठहराया गया।मामले में एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के अनुसार हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- विधायकों ने सीखा AI का हुनर, यूपी विधानसभा में लगी पाठशाला
यह भी पढ़ें- बीकेटी में पांच घरों में बिजली चोरी पकड़ी, लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती