Advertisment

सीबीआई ने लखनऊ में अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाने वाला अवैध कॉल सेंटर बंद किया, फरार आरोपी गिरफ्तार

सीबीआई ने लखनऊ में अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाने वाले अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। फरार आरोपी विकास कुमार निम्मार को गिरफ्तार कर उसके घर से नकद, मोबाइल और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए। सीबीआई ने लखनऊ में उसके एक और कॉल सेंटर को भी बंद किया।

author-image
Shishir Patel
Call Center Lucknow

CBI ने लखनऊ में फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने लखनऊ में चल रहे अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध गिरोह के फरार आरोपी विकास कुमार निम्मार को गिरफ्तार किया। यह कॉल सेंटर विशेष रूप से अमेरिकी नागरिकों को ठगी का निशाना बना रहा था।सीबीआई के अनुसार, एजेंसी ने 24 सितंबर 2024 को दर्ज मामले की जांच के दौरान यह कार्रवाई की। इससे पहले, सितंबर 2024 में पुणे, हैदराबाद और विशाखापत्तनम में इसी आरोपी से जुड़े चार अवैध कॉल सेंटर ध्वस्त किए जा चुके थे। ये कॉल सेंटर वीसी इंफ्रोमेट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से संचालित होते थे, जिसमें विकास निम्मार की मुख्य भूमिका थी।

तलाशी के दौरान आरोपी के घर से 14 लाख रुपये बरामद किए गए 

मामला दर्ज होने के बाद से विकास निम्मार फरार था। गिरफ्तारी के लिए सीबीआई ने पुणे की अदालत से वारंट प्राप्त किया और 20 नवंबर को लखनऊ स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार किया गया।तलाशी के दौरान सीबीआई ने उसके घर से 14 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन और साइबर अपराध से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए। इस दौरान लखनऊ में संचालित उसका एक और अवैध कॉल सेंटर भी सीबीआई ने स्थान पर ही बंद कर दिया।इस कॉल सेंटर से 52 लैपटॉप और बड़ी मात्रा में डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए, जिनका उपयोग साइबर अपराध नेटवर्क को चलाने में किया जा रहा था। सीबीआई ने बताया कि जांच अभी जारी है।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख

news Lucknow
Advertisment
Advertisment