/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/gudamba-2025-09-25-07-56-38.jpg)
मुठभेड़ की जानकारी देते डीसीपी शशांक सिंह।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के पुलिस और चेन स्नैचरों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि 20 सितंबर को गुडंबा क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटना हुई थी। उस दौरान वायरल वीडियो में एक युवक की ट्रक से टकराकर मौत दिखाई गई थी। बाद में जांच में सामने आया कि मृतक बदमाशों का पीछा कर रहा था और उसी दौरान हादसा हुआ।
घायल बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद
घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस आयुक्त की क्राइम ब्रांच, गुडंबा, जानकीपुरम थानों की टीमों के साथ उत्तरी व पूर्वी जोन की क्राइम टीमों को भी लगाया गया था। सीसीटीवी और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। गुरुवार भोर में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी संदिग्ध बाइक से बेहटा क्षेत्र में मौजूद हैं और वारदात को अंजाम दे सकते हैं। चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अरविंद कुमार पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि 20 सितंबर की वारदात उसने अपने भाई के साथ मिलकर की थी। उसका भाई मौके से फरार हो गया।घायल बदमाश के पास से एक सोने की चेन का टुकड़ा, नकदी, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में चेन स्नैचरों और पुलिस की मुठभेड़ की जानकारी देते डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह। pic.twitter.com/p4ATdMeLQL
— shishir patel (@shishir16958231) September 25, 2025
यह रहा पूरा घटनाक्रम
गुडंबा थाना क्षेत्र में जानकीपुरम गार्डन निवासी अतुल कुमार जैन की संदिग्ध हालात में मौत ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शनिवार सुबह अतुल मोहल्ले की एक महिला को जिम छोड़कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी गुडंबा सेक्टर-जी, चौराहा नंबर-4 के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनकी चलती स्कूटी में लात मार दी। स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डाले से टकरा गई और गंभीर चोट लगने से अतुल की मौत हो गई।शुरुआत में पुलिस ने इसे महज सड़क हादसा बताकर पल्ला झाड़ लिया, लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि बदमाश चेन लूट की कोशिश में थे और इसी दौरान अतुल की जान गई। मामले में लापरवाही उजागर होने पर एक दरोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
नवरात्र में दुर्गा मंदिर ढहाने पर बवाल, सांसद जगदंबिका पाल ने दिया धरनालखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।सिद्धार्थनगर में नवरात्र के बीच दुर्गा मंदिर तोड़े जाने पर बुधवार को जिले में माहौल गरमा गया। मंदिर विकास भवन की सरकारी दीवार के सहारे बना था, जिसे प्रशासन ने मंगलवार देर रात जेसीबी लगाकर हटा दिया। बुधवार सुबह मंदिर टूटे होने की जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया और विकास भवन परिसर में हंगामा शुरू हो गया।सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग मंदिर स्थल पर इकट्ठा होने लगे। देखते-देखते भीड़ हजारों में पहुंच गई। श्रद्धालुओं ने प्रशासन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया और डीएम मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। परसा महापात्र की रहने वाली श्रद्धालु सुधा त्रिपाठी ने बताया कि उनका परिवार दशकों से इस मंदिर में पूजा करता आ रहा है। उन्होंने कहा यह मंदिर कम से कम 40 साल पुराना था, हर दिन पूजा-पाठ होता था। अचानक रात में इसे तोड़ दिया गया, यह हमारे विश्वास पर आघात है।” ![]() मैं इस मामले को मुख्यमंत्री योगी के समक्ष उठाऊंगा:सांसद जगदंबिकासूचना मिलते ही सांसद जगदंबिका पाल समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और दोपहर तीन बजे से धरने पर बैठ गए। सांसद का आरोप था कि नवरात्र के दौरान मूर्तियों को तोड़कर और नाले में प्रवाहित कर जिला प्रशासन ने हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा यह कृत्य सरकार की छवि खराब करने का प्रयास है। मैं इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष उठाऊंगा।”
कमिश्नर ने जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई का दिया आश्वासनजिला प्रशासन ने बताया कि साड़ी तिराहा से विकास भवन तक सड़क किनारे सुंदरीकरण परियोजना के तहत पाथ-वे और रेलिंग का काम किया जा रहा है। इसी मार्ग में करीब 10 फीट हिस्से पर मंदिर आ रहा था। इसी कारण मंगलवार देर रात मंदिर को हटाया गया।करीब छह घंटे तक चले हंगामे और धरने के बाद कमिश्नर अखिलेश सिंह मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सांसद ने धरना खत्म किया। कमिश्नर ने कहा कि जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। |
पारिवारिक कलह से परेशान युवक ने लगाई गोमती में छलांगलखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में बुधवार देर रात एक युवक ने आत्महत्या की नीयत से गोमती नदी में छलांग लगा दी। करीब आधे घंटे तक वह पानी में तैरकर खुद को बचाने की कोशिश करता रहा। मौके पर जुटी भीड़ ने हड़कंप मचा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने संयुक्त प्रयास से युवक की जान बचाई।पुलिस ने युवक की पहचान शक्ति नगर ढाल निवासी शुभम चौहान (26) के रूप में की है। प्रारंभिक पूछताछ में शुभम ने बताया कि वह पारिवारिक कलह से परेशान होकर आत्महत्या करने के इरादे से पुल से कूदा था।
![]()
पुलिस की तत्परता से बची जानघटना 1090 चौराहे के पास गोमती नदी पुल की है। मौके पर अंबेडकर नगर चौकी इंचार्ज हिमांशु द्विवेदी और सिपाही राकेश सरोज पहुंचे। उन्होंने देखा कि युवक पानी में हाथ-पांव मारते हुए तैरने की कोशिश कर रहा है। स्थिति गंभीर देख दोनों तत्काल नाव पर सवार हुए और गोताखोरों की मदद से युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।पानी से बाहर निकालने के बाद शुभम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। |
गोमतीनगर के मकान में भीषण आगLucknow News:गोमतीनगर विशेष खंड स्थित बी-3/175 मकान में गुरुवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। सुबह करीब 6:26 बजे घटना की सूचना गोमतीनगर फायर स्टेशन कंट्रोल रूम को मिली। सूचना पर एफएसओ गोमतीनगर के नेतृत्व में दो फायर इंजन मौके पर पहुंचे।दमकलकर्मियों ने देखा कि मकान के प्रथम और द्वितीय तल पर आग ने भयंकर रूप ले लिया था और काला धुआं तथा लपटें तेजी से निकल रही थीं। तत्काल दोनों मोटर फायर इंजनों से पंपिंग शुरू कर दी गई। ![]() आग में घरेलू सामान जलकर खाककरीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।दमकल की तत्परता से आसपास के मकान आग की चपेट में आने से बच गए। आग में घरेलू सामान जलकर खाक हो गया, लेकिन राहत की बात रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। प्रभावित मकान की स्वामिनी श्रीमती बीना अग्रवाल पत्नी कृष्णमुरारी अग्रवाल बताई गई हैं।घटनास्थल पर थाना विभूतिखंड की पुलिस भी मौजूद रही। फायर यूनिट सुबह 8:25 बजे वापस लौटी।
|